लखनऊ: सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में अगस्त से पिंक बूथ खुलने जा रहे हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि महिलाओं को थाने जाना पड़ता है और वह अपनी पूरी बात पुलिस को नहीं बता पाती हैं. इससे महिलाओं से जुड़ी कुछ समस्याओं का पूरी तरह से निस्तारण नहीं हो पाता है. लेकिन पिंक बूथ खुल जाने से अब इस बूथ के माध्यम से महिलाएं अपनी शिकायत यहां दर्ज करा सकेंगी.
महानगर में खुलेंगे 100 पिंक बूथ
लखनऊ डीसीपी नॉर्थ शालिनी सिंह ने बताया कि पूरे लखनऊ महानगर में 100 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं, जिसमें कि अभी 25 पिंक बूथ कई चौराहों पर बन चुके हैं. कोशिश यह है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक यह चालू हो जाए. पिंक बूथ केवल महिलाओं के लिए होंगे. यह पिंक बूथ अभी 1090 चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क, खुर्रम नगर, भूतनाथ मार्केट, कैलाश हॉस्पिटल, ऐशबाग, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, अमीनाबाद महिला कॉलेज, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, सिया कॉलेज, कपूरथला, मंत्री आवास, लोहिया चौराहा, सुशांत गोल्फ सिटी के साथ अन्य चौराहों पर बन चुके हैं. और कई जगह इन को तैयार किया जा रहा है.
महिलाओं को होगी आसानी
शालिनी सिंह का कहना है कि अब महिलाओं की जो भी शिकायत होंगी, उसे यहां दर्ज कराया जा सकेगा. वहीं उनकी शिकायत को उस डिपार्टमेंट तक भेज दिया जाएगा. क्योंकि यहां महिलाएं अपनी पूरी बात बिना किसी हिचकिचाहट से बता पाएंगी. इसके अलावा हमारे पास 100 पिंक स्कूटी भी आएंगी, जिसमें महिला पुलिस पूरे लखनऊ में गस्त करेंगी. ताकि महिलाओं को कोई समस्या हो, तो वह आराम से अपनी बात बता सकें.