लखनऊ: राज्य ललित कला अकादमी के बीते दिनों हुए कलारंग उत्सव के दुर्लभ पलों को कला प्रेमियों ने देखा. राज्य ललित कला अकादमी की ओर से 24 मार्च को कलारंग उत्सव की फोटो की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी में राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व में हुए कलारंग उत्सव के दौरान खींचे गये फोटो प्रदर्शित किये गए.
इस अवसर पर फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित भी किया गया. उनके बेस्ट फोटोग्राफ्स की एग्जीबिशन लगाई गई. फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जस्टिस देवी प्रसाद सिंह ने किया. मुख्य अतिथि, अकादमी अध्यक्ष सीताराम कश्यप, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र और सचिव डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने प्रतिभागी फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित किया.
पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगी
इसके अलावा अकादमी ने वरिष्ठ चित्रकार जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल की पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई. प्रदर्शनी में उनकी लगभग 30 वॉश पेंटिंग प्रदर्शित की गईं. कलाकृतियां उनकी स्वरचित कविताओं पर आधारित थीं. कलाप्रेमियों ने उनकी रचनाओं और पेंटिंग की खूब सराहना की. उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला शक्ति सम्मान से सम्मानित महिला दस महिला कलाकारों के कृतित्व-व्यक्तित्व पर आधारित कैटलॉग का विमोचन हुआ. कलारंग प्रदर्शनी 26 मार्च तक खुली रहेगी.
फोटो जर्नलिस्ट हुए पुरस्कृत
कलारंग फोटो प्रदर्शनी में फोटो जर्नलिस्ट तुषार चंद राय प्रथम, अशफाक अली को द्वितीय, रंगनाथ तिवारी तृतीय, अदीब वॉल्टर को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इनके छायाचित्र हुए प्रदर्शित
इसके अलावा अदीब वॉल्टर, आशुतोष यादव, ज्योति रतन, अशफाक अली, रंगनाथ तिवारी, कुलदीप, प्रमोद कुमार शर्मा, आशुतोष यादव, रैदास, तुषार चंद्र राय, सहित अन्य फोटो जर्नलिस्ट के फोटो प्रदर्शित किये गये.