लखनऊ : गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 44 CRPF जवान शहीद हो गए. इनमें 12 जवान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे. वहीं सीएम योगी ने आतंकी हमले पर दुख जातते हुए अपने मंत्रियों को शहीदों के पार्थिव शरीर के साथ उनके घर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया. आत्मघाती हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हो गए. शहीद जवानों में 12 जवान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे. जवानों की शहादत के बाद से ही देश सहित प्रदेश वासियों में गम का माहौल है. सभी आतंकियों से बदला लेने की मांग मोदी सरकार से कर रहे हैं.
वहीं आत्मघाती आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, 'इस हमले का देश मुंहतोड़ जवाब देगा. शोक की घड़ी में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से कामना है कि घायल जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं'. वहीं सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को शहीदों के पार्थिव शरीर के साथ उनके घर पहुंचने के निर्देश दिया है. इसके लिए मंत्रियों की लिस्ट जारी की गई है.
सरकार की तरफ से जारी की गई लिस्ट में मंत्री जय प्रताप निषाद को चंदौली, मंत्री रमापति शास्त्री महराजगंज, मंत्री सुरेश राणा शामली, मंत्री अनुपमा जयसवाल देवरिया, मंत्री सत्यदेव पचौरी मैनपुरी, मंत्री आशुतोष टंडन प्रयागराज, मंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी, मंत्री एसी.सिंह बघेल आगरा, मंत्री संदीप सिंह कन्नौज, मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कानपुर देहात और मंत्री बृजेश पाठक को उन्नाव जाने का निर्देश दिया गया है.