लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के चिरैया बाग में रविवार देर शाम दो बाइकर गैंग में जबरदस्त मारपीट हो गई थी. इस मामले में पीजीआई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 25 लोग नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था.
लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके के चिरैया बाग पुल के पास रविवार देर शाम जन्मदिन पार्टी मना रहे विपिन कनौजिया उनके साथियों पर बाइक से आए कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इन सवारों में असलहा और लाठी-डंडों से लैस करीब 70 से 80 लड़के शामिल थे. इसमें करीब दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए थे और दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी.
इस मामले में पीजीआई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीर यादव बाइकर गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस इस मामले में 25 नामजद लोगों को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं गैंग के अन्य 25 लोग अज्ञात हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 7 लोगों को जेल भेज दिया है.