लखनऊ : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में एक पेट्रोल पंप के मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है. घटना के बाद परिजन पेट्रोल पंप मालिक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, "पेट्रोल पंप मालिक पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, हालांकि मृतक के परिजन इस बारे में मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं."
घटना उत्तर थाना क्षेत्र के गणेश नगर की है. यहां अविनाश दत्त बंसल अपने परिवार के साथ रहते थे. अविनाश तेल का कारोबार करते थे. इसके साथ ही अविनाश का रसूलपुर थाना क्षेत्र के आशफाबाद इलाके में पेट्रोल पंप भी है. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के करीब 7 से 8 बजे के बीच अविनाश कमरे से अचानक फायर होने की आवाज आई. आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में दौड़ कर गए तो अविनाश दत्त लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे. जिसके बाद घर में हाहाकार मच गया. परिजन घायल अवस्था में अविनाश दत्त को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक पेट्रोल पंप के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी की. परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि "पेट्रोल पंप मालिक अविनाश ने खुद ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है." परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि "वह काफी समय से बीमार चल रहे थे."
इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि "परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अविनाश दत्त ने सुसाइड किया है. वह बीमारी से परेशान थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. शव के पास से असलहा भी मिला है."
यह भी पढ़ें : good luck : नहाते ही लड़की हो गई मालामाल, बॉडी के साथ किस्मत भी चमक गई