लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादस होने से बच गया. पेट्रोल टैंकर युक्त मालगाड़ी का हुक टूटने से कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. स्पीड कम होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ. सूचना पर रेलवे प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची.
कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली मालवाहक ट्रेन का 12 नंबर हाल्ट सहजनपुर बंथरा में अचानक से हुक टूट गया. इस कारण कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. सूचना पर पहुंचे रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने मरम्मत शुरू कराई. कानपुर- लखनऊ रेल खंड पर लगातार रेल हादसे हो रहे हैं.