लखनऊ: भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ में रविवार को पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए रेट के अनुसार, लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.55 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का दाम 89.74 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में गिरावट के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में दोनों ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स स्थिर हैं. आइए जानते हैं कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं...
![यूपी के अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16978603_gold.jpg)
यह भी पढ़ें: UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े या लगा ब्रेक, चेक करें आज का रेट