लखनऊ: देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने शुक्रवार (24 जून) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ke dam) को अपडेट कर दिया है. लगातार 34वें दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम (petrol diesel price today) में बदलाव नहीं किया है.
पिछले 33 दिनों के पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Ke dam) स्थिर है. बता दें कि बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार ने डीजल पर जहां 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, वहीं पेट्रोल पर भी 8 रुपये की कटौती करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी थी. पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद देशभर में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. तब से लेकर 23 जून 2022 तक दोनों ईंधनों के दाम स्थिर हैं.
चूंकि मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया है, इसलिए यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पुराने रेट पर पेट्रोल-डीजल बिक रहे हैं. यहां आज पेट्रोल का दाम (Lucknow Mein Petrol Ka Dam) 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम (lucknow mein diesel ka dam) 89.76 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं प्रदेश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है (petrol diesel ki kimat kya hai)...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप