लखनऊः भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम को स्थिर रखा. कंपनियों ने 12 सितंबर को भी लगातार 27वें दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
कंपनियों द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, वाराणसी, कानपुर, आगरा समेत अन्य बड़े शहरों में भी कीमते स्थिर हैं. (UP Petrol Diesel Price Today). यूपी की राजधानी लखनऊ में (Petrol Diesel Price in lucknow) पेट्रोल 96.55 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं, डीजल 89.74 रुपये है. यूपी के इन शहरों में सोमवार (12 सितंबर) को पेट्रोल और डीजल का भाव कितना है, चलिए आपको बताते हैं.
वाराणसी में पेट्रोल 97.36 और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर (petrol diesel price in noida) है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बुजुर्गों का सहारा बना यह क्लीनिक