लखनऊ: पिछले सप्ताह के दो दिन को छोड़ दें तो पेट्रोल-डीजल में हर रोज बढ़ें. सिर्फ पिछले सप्ताह ही पेट्रोल के दाम में 1.70 रुपये की तेजी आई. उस सप्ताह डीजल की कीमतों में भी हर लीटर पर 1.75 रुपये की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. लखनऊ में पेट्रोल प्रति लीटर 102.83 रुपये तो डीजल 95.02 प्रति लीटर पर बिक रहा है.
बीते 16 दिनों में 4.65 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था. वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज जाकर थमी है. हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे विराम मिला था. वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के आसपास चल रही है. इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं. पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 16 दिनों में ही यह 4.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. वहीं बीते 19 दिनों में डीजल के दाम में 5.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई.
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीजल (रुपये/लीटर) |
आगरा | 102.54 | 94.67 |
लखनऊ | 102.83 | 95.02 |
वाराणसी | 103.63 | 95.87 |
गोरखपुर | 102.94 | 95.14 |
सुलतानपुर | 104.49 | 96.76 |
रायबरेली | 103.26 | 95.47 |
अलीगढ़ | 102.87 | 95.02 |
प्रयागराज | 102.99 | 95.20 |
कानपुर | 102.59 | 94.75 |
नोएडा | 102.99 | 95.16 |
गाजियाबाद | 102.80 | 94.96 |
पेट्रोल की कीमतों में 60 प्रतिशत हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 प्रतिशत होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
GST में शामिल नहीं होगा पेट्रोल-डीजल
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, 'पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. (How to Check Diesel Petrol Price Daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HP Price) लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.