लखनऊ: कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित दिनेश प्रताप सिंह की विधान परिषद की सदस्यता बच गई है. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव पहले कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह का परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ था. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की विधान परिषद की सदस्यता समाप्त करने की याचिका विधान परिषद सभापति के पास की गई थी. विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी जा सकती है हाईकोर्ट
सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और बीजेपी के साथ होने की वजह उनकी विधान परिषद के सदस्यता बच गई है. अब विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह की तरफ से याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है.
भाजपा में शामिल हुए थे एमएलसी दिनेश
कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली के कार्यक्रम में पार्टी के सदस्य दिलाई थी. एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का परिवार भाजपा में शामिल हुआ था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधान सभा में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि दिनेश प्रताप सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सदस्यता समाप्त की जाए. यह प्रकरण पिछले काफी समय से चल रहा था.
बीजेपी के साथ होने की वजह से बची सदस्यता
विधान परिषद सचिवालय की तरफ से दिनेश प्रताप सिंह को नोटिस भी जारी की गई थी, जिसके बाद आज सुनवाई के बाद विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है. बीजेपी में शामिल होने की वजह से सदस्यता बचने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढे़ं- कार लूटकर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार