ETV Bharat / state

स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर के खिलाफ विद्युत नियामक आयोग में दाखिल हुई याचिका - विद्युत नियामक आयोग

उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल की है.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर
स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊ: विदेशी कोयला की खरीद कराने में नाकाम केंद्र सरकार के दबाव में उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड स्मार्ट प्रीपेड मीटर निकाले गए. जिसकी कुल लागत लगभग 25000 करोड है. इसके विरोध में यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल की है. अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह व सदस्य वीके श्रीवास्तव से मुलाकात कर पूरे मुद्दे पर चर्चा की.

उपभोक्ता परिषद ने कहा कि वर्ष 2022 -23 के टैरिफ ऑर्डर में विद्युत नियामक आयोग द्वारा रेवम्प योजना की इस स्कीम को इसलिए खारिज कर दिया गया था. क्योंकि इसका अप्रूवल विद्युत नियामक आयोग से नहीं लिया गया था. अब ऐसे में बिना अप्रूवल के केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दबाव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर जारी करना रेगुलेटरी प्रोसेस की बड़ी अनदेखी है. उपभोक्ता परिषद ने कहा देश के कुछ निजी घराने उपभोक्ताओं के घर में लगे मीटर रूपी तराजू पर अपना कब्जा करके निजीकरण के दिशा में आगे बढ रहे हैं.

इसीलिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से दबाव डालकर उत्तर प्रदेश में निकाले गए पूर्व में 4 जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के आठ कलस्टर के टेंडर को निरस्त कराकर चार कलस्टर में जारी कराया गया. वर्तमान में जिसकी लागत लगभग रुपया 6000 -7000 करोड अलग-अलग कलस्टर की आंकलित की गई है. अब देश के कुछ निजी घराने टेंडर को हथिया कर मीटर निर्माता कंपनियों को लाभ कमा कर सबलेट करते हुए उनसे मीटर की खरीद करेंगे और खुद बडा फायदा कमाएंगे.

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा जब पूर्व में 12 लाख स्मार्ट मीटर की तकनीकी को नहीं बदला गया. ऐसे में भविष्य में जब कोई तकनीकी में बदलाव आएगा तो दोबारा यह सभी अरबों करोड के मीटर कूड़ा हो जाएंगे. इसलिए अबिलम्ब विद्युत नियामक आयोग पूरे मामले पर हस्तक्षेप करें. पहले बिजली कंपनियां इस कानून पर काम करती थीं कि मीटर के टेंडर में मीटर निर्माता भाग लें लेकिन अब मूल मीटर निर्माता हजारों करोड के टेंडर में भाग नहीं ले पाएंगे.

लेकिन, बिचौलिया यानी कि निजी घराने टेंडर हथिया कर उन्हें फिर टेंडर करेंगे. विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन व सदस्य ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि पूरे मामले पर आयोग गंभीरता से विचार करेगा. किसी भी स्तर पर उपभोक्ताओं का उत्पीडन नहीं होने पाएगा. उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विद्युत नियामक आयोग के सामने यह भी मुद्दा उठाया कि वर्तमान में सभी बिजली कंपनियों में 25 लाख इलेक्ट्रॉनिक मीटर के टेंडर के आदेश जारी किए गए हैं जिसकी सप्लाई बिजली कंपनियां ले रही हैं.

ऐसे में उधर स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर भी जल्द खुलेगा. ये मीटर उतारकर फेंक दिए जाएंगे जबकि बिजली कंपनियों द्वारा खरीदे गए मीटर की गारंटी पांच वर्ष है और इसकी आयु 10 वर्ष तक आंकी गई है. ऐसे में करोडों अरबों के इलेक्ट्रॉनिक मीटर उतारकर वह भी चलते हुए दूसरे स्मार्ट प्रीपेड मीटर कर्ज लेकर लगाना कहां की वित्तीय नीति है? इससे विभाग गर्त में जाएगा और निजी घरानों का बडा फायदा होगा.

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने अपनी याचिका में जोर देकर कहा कि एक तरफ निजीकरण कराने को लेकर विद्युत अधिनियम 2003 में संशोधन किए जा रहा है इसी बीच उपभोक्ताओं के घर में लगे मीटर का निजीकरण इस टेंडर के माध्यम से किया जा रहा है और जो निजी घराने इस टेंडर को लेने में कामयाब होंगे वही आगे वितरण क्षेत्र के मालिक बन बैठेंगे, लेकिन उपभोक्ता परिषद इतना आसानी से यह सब होने नहीं देगा क्योंकि यह देश का सबसे बडा स्कैंडल साबित होगा.

यह भी पढ़ें:स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर में बड़े खेल की तैयारी, पीएम से सीबीआई जांच की मांग



यह भी पढ़ें:हेलो! मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है?

लखनऊ: विदेशी कोयला की खरीद कराने में नाकाम केंद्र सरकार के दबाव में उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड स्मार्ट प्रीपेड मीटर निकाले गए. जिसकी कुल लागत लगभग 25000 करोड है. इसके विरोध में यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल की है. अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह व सदस्य वीके श्रीवास्तव से मुलाकात कर पूरे मुद्दे पर चर्चा की.

उपभोक्ता परिषद ने कहा कि वर्ष 2022 -23 के टैरिफ ऑर्डर में विद्युत नियामक आयोग द्वारा रेवम्प योजना की इस स्कीम को इसलिए खारिज कर दिया गया था. क्योंकि इसका अप्रूवल विद्युत नियामक आयोग से नहीं लिया गया था. अब ऐसे में बिना अप्रूवल के केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दबाव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर जारी करना रेगुलेटरी प्रोसेस की बड़ी अनदेखी है. उपभोक्ता परिषद ने कहा देश के कुछ निजी घराने उपभोक्ताओं के घर में लगे मीटर रूपी तराजू पर अपना कब्जा करके निजीकरण के दिशा में आगे बढ रहे हैं.

इसीलिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से दबाव डालकर उत्तर प्रदेश में निकाले गए पूर्व में 4 जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के आठ कलस्टर के टेंडर को निरस्त कराकर चार कलस्टर में जारी कराया गया. वर्तमान में जिसकी लागत लगभग रुपया 6000 -7000 करोड अलग-अलग कलस्टर की आंकलित की गई है. अब देश के कुछ निजी घराने टेंडर को हथिया कर मीटर निर्माता कंपनियों को लाभ कमा कर सबलेट करते हुए उनसे मीटर की खरीद करेंगे और खुद बडा फायदा कमाएंगे.

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा जब पूर्व में 12 लाख स्मार्ट मीटर की तकनीकी को नहीं बदला गया. ऐसे में भविष्य में जब कोई तकनीकी में बदलाव आएगा तो दोबारा यह सभी अरबों करोड के मीटर कूड़ा हो जाएंगे. इसलिए अबिलम्ब विद्युत नियामक आयोग पूरे मामले पर हस्तक्षेप करें. पहले बिजली कंपनियां इस कानून पर काम करती थीं कि मीटर के टेंडर में मीटर निर्माता भाग लें लेकिन अब मूल मीटर निर्माता हजारों करोड के टेंडर में भाग नहीं ले पाएंगे.

लेकिन, बिचौलिया यानी कि निजी घराने टेंडर हथिया कर उन्हें फिर टेंडर करेंगे. विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन व सदस्य ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि पूरे मामले पर आयोग गंभीरता से विचार करेगा. किसी भी स्तर पर उपभोक्ताओं का उत्पीडन नहीं होने पाएगा. उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विद्युत नियामक आयोग के सामने यह भी मुद्दा उठाया कि वर्तमान में सभी बिजली कंपनियों में 25 लाख इलेक्ट्रॉनिक मीटर के टेंडर के आदेश जारी किए गए हैं जिसकी सप्लाई बिजली कंपनियां ले रही हैं.

ऐसे में उधर स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर भी जल्द खुलेगा. ये मीटर उतारकर फेंक दिए जाएंगे जबकि बिजली कंपनियों द्वारा खरीदे गए मीटर की गारंटी पांच वर्ष है और इसकी आयु 10 वर्ष तक आंकी गई है. ऐसे में करोडों अरबों के इलेक्ट्रॉनिक मीटर उतारकर वह भी चलते हुए दूसरे स्मार्ट प्रीपेड मीटर कर्ज लेकर लगाना कहां की वित्तीय नीति है? इससे विभाग गर्त में जाएगा और निजी घरानों का बडा फायदा होगा.

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने अपनी याचिका में जोर देकर कहा कि एक तरफ निजीकरण कराने को लेकर विद्युत अधिनियम 2003 में संशोधन किए जा रहा है इसी बीच उपभोक्ताओं के घर में लगे मीटर का निजीकरण इस टेंडर के माध्यम से किया जा रहा है और जो निजी घराने इस टेंडर को लेने में कामयाब होंगे वही आगे वितरण क्षेत्र के मालिक बन बैठेंगे, लेकिन उपभोक्ता परिषद इतना आसानी से यह सब होने नहीं देगा क्योंकि यह देश का सबसे बडा स्कैंडल साबित होगा.

यह भी पढ़ें:स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर में बड़े खेल की तैयारी, पीएम से सीबीआई जांच की मांग



यह भी पढ़ें:हेलो! मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.