ETV Bharat / state

यूपी में पेप्सिको खोलेगी चिप्स की फैक्ट्री, 1500 को मिलेगी नौकरी

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:06 PM IST

उत्तर प्रदेश में पेप्सिको 814 करोड़ रुपये के निवेश से एक नवीन (ग्रीनफील्ड) आलू चिप्स उत्पादन इकाई स्थापित करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी के इस प्रोजेक्ट से करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. यह इकाई कोसी-मथुरा में उपलब्ध कराई गई लगभग 35 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी.

यूपी में पेप्सिको 814 करोड़  के निवेश से लगाएगी चिप्स उत्पादन इकाई
यूपी में पेप्सिको 814 करोड़ के निवेश से लगाएगी चिप्स उत्पादन इकाई

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उद्यमियों को दी जा रही सहूलियत के क्रम में पेप्सिको कम्पनी उत्तर प्रदेश में निवेश करने जा रही है. बहुराष्ट्रीय फूड एवं बेवरेज कम्पनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में 814 करोड़ रुपये के निवेश से एक नवीन (ग्रीनफील्ड) आलू चिप्स उत्पादन इकाई स्थापित करेगी.

35 एकड़ जमीन पर लगाई जाएगी कम्पनी
पेप्सिको कंपनी द्वारा यह इकाई कोसी-मथुरा में यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग 35 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी. प्लांट लगाने के बाद इस चिप्स उत्पादन इकाई में 1,500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से नौकरी मिलेगी. वहीं आगामी वर्ष 2021 के मध्य तक इस इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ होने की सम्भावना है.

आलू की खरीदारी से लोकल बाजार को होगा फायदा
पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अल शेख ने बताया कि पहले इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित था, जिसको बढ़ाकर अब 814 करोड़ रुपये कर दिया गया है और कच्चा माल (आलू) स्थानीय स्रोतों से खरीदा जाएगा.

उद्यमियों में बढ़ा विश्वास, हो रहा निवेश
प्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सीएम योगी के दूरदर्शी व स्पष्ट नीतिगत दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के सुधारों को त्वरित गति से लागू करने के परिणामस्वरूप निवेशकों में यूपी के प्रति विश्वास स्थापित हुआ है. पेप्सिको सहित अनेक बड़ी कम्पनियां सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ राज्य में निवेश कर रही हैं. उद्यमियों को मिल रहीं सुविधाओं को देखते हुए बड़ी कंपनियां यूपी आ रही हैं और उन्हें बेहतर माहौल दिया जा रहा है.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन ने बताया कि द्वारा इस वर्ष जनवरी में पप्सिको के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी. राज्य सरकार के सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए राज्य की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी कर दिया गया था. इस परियोजना की स्थापना से न केवल राज्य में खाद्य-प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय किसानों को भी लाभ होगा.

इन्वेस्टर समिट में हुआ था निवेश का फैसला
अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने बताया कि पेप्सिको द्वारा यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 में 500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाली इस परियोजना की स्थापना हेतु एमओयू किया गया था. जुलाई 2019 में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह में भूमि की व्यवस्था के साथ परियोजना का शुभारम्भ हो गया था. उन्होंने कहा कि एमओयू ट्रैकिंग, भूमि आवंटन एवं श्रम से सम्बंधित सुधारों के फलस्वरूप प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल एक पारदर्शी निवेश व्यवस्था स्थापित हो रही हैं, इसी का परिणाम है कि पेप्सिको द्वारा अपने निवेश में वृद्धि की गई है.

तीस वर्षों से उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही कम्पनी
उल्लेखनीय है कि पेप्सिको द्वारा उत्तर प्रदेश में 1990 से अब तक 30 वर्षों में फ्रेंचाइजी के माध्यम से राज्य में अनेक स्थानों पर कार्बोनेटेड साॅफ्ट ड्रिंक्स एवं नाॅन-कार्बोनेटेड बेवरेज का उत्पादन किया जा रहा है. ये सभी इकाइयां ग्रेटर नोएडा, कोसी, सथरिया-जौनपुर, कानपुर देहात-जैनपुर तथा हरदोई आदि में कार्यरत हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पेप्सिको कंपनी उत्तर प्रदेश में स्वयं एक ग्रीनफील्ड परियोजना की स्थापना करने जा रही है.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उद्यमियों को दी जा रही सहूलियत के क्रम में पेप्सिको कम्पनी उत्तर प्रदेश में निवेश करने जा रही है. बहुराष्ट्रीय फूड एवं बेवरेज कम्पनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में 814 करोड़ रुपये के निवेश से एक नवीन (ग्रीनफील्ड) आलू चिप्स उत्पादन इकाई स्थापित करेगी.

35 एकड़ जमीन पर लगाई जाएगी कम्पनी
पेप्सिको कंपनी द्वारा यह इकाई कोसी-मथुरा में यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग 35 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी. प्लांट लगाने के बाद इस चिप्स उत्पादन इकाई में 1,500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से नौकरी मिलेगी. वहीं आगामी वर्ष 2021 के मध्य तक इस इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ होने की सम्भावना है.

आलू की खरीदारी से लोकल बाजार को होगा फायदा
पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अल शेख ने बताया कि पहले इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित था, जिसको बढ़ाकर अब 814 करोड़ रुपये कर दिया गया है और कच्चा माल (आलू) स्थानीय स्रोतों से खरीदा जाएगा.

उद्यमियों में बढ़ा विश्वास, हो रहा निवेश
प्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सीएम योगी के दूरदर्शी व स्पष्ट नीतिगत दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के सुधारों को त्वरित गति से लागू करने के परिणामस्वरूप निवेशकों में यूपी के प्रति विश्वास स्थापित हुआ है. पेप्सिको सहित अनेक बड़ी कम्पनियां सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ राज्य में निवेश कर रही हैं. उद्यमियों को मिल रहीं सुविधाओं को देखते हुए बड़ी कंपनियां यूपी आ रही हैं और उन्हें बेहतर माहौल दिया जा रहा है.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन ने बताया कि द्वारा इस वर्ष जनवरी में पप्सिको के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी. राज्य सरकार के सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए राज्य की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी कर दिया गया था. इस परियोजना की स्थापना से न केवल राज्य में खाद्य-प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय किसानों को भी लाभ होगा.

इन्वेस्टर समिट में हुआ था निवेश का फैसला
अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने बताया कि पेप्सिको द्वारा यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 में 500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाली इस परियोजना की स्थापना हेतु एमओयू किया गया था. जुलाई 2019 में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह में भूमि की व्यवस्था के साथ परियोजना का शुभारम्भ हो गया था. उन्होंने कहा कि एमओयू ट्रैकिंग, भूमि आवंटन एवं श्रम से सम्बंधित सुधारों के फलस्वरूप प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल एक पारदर्शी निवेश व्यवस्था स्थापित हो रही हैं, इसी का परिणाम है कि पेप्सिको द्वारा अपने निवेश में वृद्धि की गई है.

तीस वर्षों से उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही कम्पनी
उल्लेखनीय है कि पेप्सिको द्वारा उत्तर प्रदेश में 1990 से अब तक 30 वर्षों में फ्रेंचाइजी के माध्यम से राज्य में अनेक स्थानों पर कार्बोनेटेड साॅफ्ट ड्रिंक्स एवं नाॅन-कार्बोनेटेड बेवरेज का उत्पादन किया जा रहा है. ये सभी इकाइयां ग्रेटर नोएडा, कोसी, सथरिया-जौनपुर, कानपुर देहात-जैनपुर तथा हरदोई आदि में कार्यरत हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पेप्सिको कंपनी उत्तर प्रदेश में स्वयं एक ग्रीनफील्ड परियोजना की स्थापना करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.