ETV Bharat / state

दुबग्गा सब्जी मंडी में नहीं कोरोना का खौफ, बिना मास्क के पहुंच रहे खरीददार

राजधानी लखनऊ स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के नियमों पर लोग पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही यहां पर व्यापारियों, दुकानदारों के अलावा किसानों व आमजनों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन मंडी प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रहा.

दुबग्गा सब्जी मंडी में नहीं कोरोना का खौफ
दुबग्गा सब्जी मंडी में नहीं कोरोना का खौफ.
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:04 PM IST

लखनऊ: दुबग्गा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के नियम ताक पर हैं. सुबह से ही यहां पर व्यापारियों, दुकानदारों के अलावा किसानों व आमजनों की भीड़ उमड़ रही है. कोरोना संक्रमण जैसे माहौल में मंडी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

डीएम ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने व जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. मंडी कर्मचारियों की मौजूदगी के बाद भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है.

लापरवाही पड़ सकती है भारी
सब्जी मंडी में ग्रामीण क्षेत्रों से किसान सब्जी लेकर पहुंचते हैं और शहर में घूमकर सब्जी बेचने वाले भी बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने के लिए जमा होते हैं. यहां लोगों के जमावड़े के बाद भी सोशल डिस्टेंस के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. लोग मनमर्जी से भीड़ लगाकर खड़े हो रहे हैं. यदि यहां एक भी संक्रमित व्यक्ति पहुंच गया तो सब्जी विक्रेताओं के साथ कई घरों तक यह संक्रमण पहुंच सकता है.

सब्जी नीलामी के समय बिगड़ती है व्यवस्था
सब्जी नीलामी के समय सबसे ज्यादा अव्यवस्था होती है. क्योंकि एक-एक दुकान पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हो जाते हैं. फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ शहर के अन्य लोग भी सीधे मंडी से सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते हैं. दुबग्गा मंडी अध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि मंडी में आने वाले सभी लोगों को माइक द्वारा प्रतिदिन मास्क और शारिरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए जाते हैं. हर दिन यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक के लोग एकत्रित होते हैं. इसके बाद भी यहां मंडी द्वारा सैनिटाइजेशन नहीं किया जाता है. लॉकडाउन से लेकर अब तक मंडी समिति द्वारा एक बार भी मंडी को सैनिटाइज नहीं कराया गया है.

लखनऊ: दुबग्गा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के नियम ताक पर हैं. सुबह से ही यहां पर व्यापारियों, दुकानदारों के अलावा किसानों व आमजनों की भीड़ उमड़ रही है. कोरोना संक्रमण जैसे माहौल में मंडी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

डीएम ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने व जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. मंडी कर्मचारियों की मौजूदगी के बाद भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है.

लापरवाही पड़ सकती है भारी
सब्जी मंडी में ग्रामीण क्षेत्रों से किसान सब्जी लेकर पहुंचते हैं और शहर में घूमकर सब्जी बेचने वाले भी बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने के लिए जमा होते हैं. यहां लोगों के जमावड़े के बाद भी सोशल डिस्टेंस के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. लोग मनमर्जी से भीड़ लगाकर खड़े हो रहे हैं. यदि यहां एक भी संक्रमित व्यक्ति पहुंच गया तो सब्जी विक्रेताओं के साथ कई घरों तक यह संक्रमण पहुंच सकता है.

सब्जी नीलामी के समय बिगड़ती है व्यवस्था
सब्जी नीलामी के समय सबसे ज्यादा अव्यवस्था होती है. क्योंकि एक-एक दुकान पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हो जाते हैं. फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ शहर के अन्य लोग भी सीधे मंडी से सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते हैं. दुबग्गा मंडी अध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि मंडी में आने वाले सभी लोगों को माइक द्वारा प्रतिदिन मास्क और शारिरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए जाते हैं. हर दिन यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक के लोग एकत्रित होते हैं. इसके बाद भी यहां मंडी द्वारा सैनिटाइजेशन नहीं किया जाता है. लॉकडाउन से लेकर अब तक मंडी समिति द्वारा एक बार भी मंडी को सैनिटाइज नहीं कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.