लखनऊः राजधानी लखनऊ में यूपी महोत्सव जोरों शोरों से चल रहा है. यूपी महोत्सव के बीच मंच पर हो रहे कल्चरल प्रोग्राम लोगों को खूब भा रहे हैं. मंच पर प्रतिभाग कर रहे कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को महोत्सव में आने वाले तमाम लोग खूब सराहना कर रहे हैं. साथ ही उन्हें उत्साहित करने के लिए तालियां बजा रहे हैं. वहीं दुकानदारों की मांग के बाद यूपी महोत्सव को 4 दिन और बढ़ा दिया गया है.
प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
यूपी महोत्सव में चल रहे इस कल्चरल प्रोग्राम में रियल मेकर म्यूजिक एकेडमी की तरफ से मातृ वंदना, गणेश वंदना,समूह नृत्य, एकल गायन,एकल नृत्य , फ्रीस्टाइल एकल गायन आदि प्रतिभा प्रस्तुत की गई हैं. इसी के साथ हास्य व्यंग, नाटक, अवधी, राजस्थानी, गणेश वंदना और गीत, सिंगर विजय दीनानाथ चौहान की टीम के द्वारा गणेश वंदना और वैष्णवी शुक्ला ने गान गाया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
प्रतिभा दिखाने का मौका मिला
कॉमर्स स्पेयर्स डांस अकादमी की तरफ से स्वाति सिंह ने बताया कि हमें यूपी महोत्सव का निमंत्रण मिला था. इसके बाद हमें बच्चों को तैयार कर के डांस दिखाने का मौका मिला. हम यूपी महोत्सव के संचालक का धन्यवाद करते हैं. हम अपनी संस्था के द्वारा बच्चों को फ्री में डांस सिखाते हैं. जिससे कि वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से अपना नाम रोशन करता है.
दर्शकों को भा रहा कल्चरल प्रोग्राम
यूपी यूपी महोत्सव के संचालक विनोद सिंह ने बताया कि जब से यूपी महोत्सव शुरू किया गया है, तब से लगातार कल्चरल प्रोग्राम किए जा रहे हैं. इसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही हम वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कल्चरल प्रोग्राम से लोग महोत्सव में आना भी पसंद कर रहे हैं.