लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है. वहीं राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान लोगों ने किन मुद्दों पर मतदान किया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने महंगाई और साफ-सफाई को लेकर मतदान करने की बात कही.
वोट डालने पहुंचे संतोष गुप्ता का कहना है कि आम जरूरत की चीजें आसानी से मिल सकें, इसलिए वोट डाला है. महंगाई भी बहुत बढ़ गई है. हर दिन करीब 500 का खर्च आता है, इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके अलावा बच्चों की एजुकेशन भी बहुत महंगी होती जा रही है. वहीं मतदाता वीरेंद्र का कहना है कि मेरा मुख्य मुद्दा साफ-सफाई को लेकर है क्योंकि यहां साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं होती. जो भी विधायक चुनकर आए, वह आमजन को मिलने वाली सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराएं.
सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान
कैंट विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत करीब 16.10 रहा. शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ कैंट उपचुनाव: कम मतदान पर चिंतित हुए बीजेपी प्रत्याशी, तत्काल बनाई ये रणनीति
लोगों के उत्साह में नजर आई कमी
वैसे चुनावों में मुद्दे हावी रहते हैं लेकिन उपचुनाव में मुद्दे कहीं गायब हो जाते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर पोलिंग बूथों में भीड़ नहीं दिखाई दी. लोगों में बिल्कुल भी उत्साह नजर नहीं आया. जबकि जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ने का दावा किया था.