लखनऊ: जिले के फैजुल्लागंज में सुअरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गली-मोहल्ले हों या फिर सरकारी स्कूल हर जगह सुअरों का बोल-बाला है, जिसके चलते यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर ना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की गई, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं.
- जिले के फैजुल्लागंज में लगातार सुअरों की संख्या बढ़ती जा रही है.
- जिसके चलते यहां के लोगों का जनजीवन प्रभावित है.
- आए दिन सूअर घरों और सरकारी विद्यालय में घुस जाते हैं.
- कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की गई.
- नगर निगम शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहा है.
- लोगों की समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: देश का पहला शहर बनेगा लखनऊ, जहां तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लेना पड़ेगा लाइसेंस
आए दिन सूअर घरों में घुस जाते हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
-मीना सिंह, स्थानीययहां पर सुअरों के आतंक से लोग परेशान हैं, लेकिन नगर निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
-रामेंद्र दुबे, स्थानीयसुअरों को लेकर हम कार्रवाई कर रहे हैं. सुअरों को पकड़ने का अभियान भी चलाएंगे.
-डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त