ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना को मात देने के बाद भी बीमार पड़ रहे लोग, डॉक्टर बता रहे ये वजह - lucknow news

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. उनमें सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना, थकान, हल्का बुखार, जोड़ों में दर्द और उदासी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं. इसे पोस्ट कोविड सिम्पटम भी कहा जाता है.

lucknow news
कोरोना से ठीक हुए मरीज हुए ठीक.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:29 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इसके बाद भी उन्हें थकान, कमजोरी, सांस फूलने और ठीक से नींद न आने जैसी समस्याएं होने लगी हैं. ऐसे मरीज पोस्ट कोविड ओपीडी में चेकअप कराने के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबित इस तरह की समस्या को पोस्ट कोविड सिम्पटम भी कहा जाता है.

कोरोना के बाद ये हो रही समस्या
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एस के नंदा के मुताबिक मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं, लेकिन, उन्हें थकान, कमजोरी चक्कर आने जैसी समस्याएं हो रही हैं. वहीं लोकबंधु कोविड हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ. अमिता यादव ने बताया कि डिस्चार्ज होने पर सभी मरीजों को हेल्प डेस्क का नंबर दिया जाता है, जो पोस्ट कोविड ओपीडी में अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.

इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए संतुलित आहार जरूरी
लोहिया संस्थान की डाइटीशियन डॉ पूनम तिवारी ने बताया कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संतुलित आहार लेना आवश्यक है. अपने आहार में दूध, दही, दाल, अनाज, मौसमी फल और सब्जियों को शामिल करें. पारंपरिक खड़े मसाले, हल्दी, तुलसी, अदरक आदि का सेवन अवश्य करें. इसके अलावा गर्म पानी, अन्य तरल पदार्थ जैसे- हल्दी वाला दूध, सूप और गर्म दाल जरूर पिएं.


ये हो रही हैं शिकायत

  • सांस का फूलना
  • उलझन और घबराहट का होना
  • नींद का कम आना
  • नकारात्मक विचार आना

लखनऊ: कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इसके बाद भी उन्हें थकान, कमजोरी, सांस फूलने और ठीक से नींद न आने जैसी समस्याएं होने लगी हैं. ऐसे मरीज पोस्ट कोविड ओपीडी में चेकअप कराने के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबित इस तरह की समस्या को पोस्ट कोविड सिम्पटम भी कहा जाता है.

कोरोना के बाद ये हो रही समस्या
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एस के नंदा के मुताबिक मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं, लेकिन, उन्हें थकान, कमजोरी चक्कर आने जैसी समस्याएं हो रही हैं. वहीं लोकबंधु कोविड हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ. अमिता यादव ने बताया कि डिस्चार्ज होने पर सभी मरीजों को हेल्प डेस्क का नंबर दिया जाता है, जो पोस्ट कोविड ओपीडी में अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.

इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए संतुलित आहार जरूरी
लोहिया संस्थान की डाइटीशियन डॉ पूनम तिवारी ने बताया कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संतुलित आहार लेना आवश्यक है. अपने आहार में दूध, दही, दाल, अनाज, मौसमी फल और सब्जियों को शामिल करें. पारंपरिक खड़े मसाले, हल्दी, तुलसी, अदरक आदि का सेवन अवश्य करें. इसके अलावा गर्म पानी, अन्य तरल पदार्थ जैसे- हल्दी वाला दूध, सूप और गर्म दाल जरूर पिएं.


ये हो रही हैं शिकायत

  • सांस का फूलना
  • उलझन और घबराहट का होना
  • नींद का कम आना
  • नकारात्मक विचार आना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.