लखनऊ : गोमतीनगर के वेब सिनेमा में 72वें गणतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में दर्शक उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सिनेमा देखने पहुंचे. सरकार ने मल्टीप्लेक्स में उरी पिक्चर का टिकट सिर्फ 10 रुपये निर्धारित किया था. इसके बाद मंगलवार को सिनेमा घरों में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई गई. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक देखने के बाद दर्शकों का जोश देखने लायक था.
वेब सिनेमा घर के मल्टीप्लेक्स से बाहर निकलने पर ईटीवी भारत ने दर्शकों से बातचीत की. इस दौरान दर्शक सरकार के इस फैसले से बेहद खुश नजर आए. लखनऊ के निवासियों को पता चला कि गणतंत्र दिवस पर शहर के वेब सिनेमा के ऑडी-2 में सिर्फ 10 रुपये में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक पिक्चर देखने के लिए मिलेगी, तो लोग परिवार सहित फिल्म देखने के लिए चल दिए.
टिकट न मिलने से दर्शक उदास
हालांकि, वेब सिनेमा घर के बॉक्स ऑफिस पर पहुंचने पर लोगों को पता चला कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सारी टिकट बुक हो चुकी हैं. यह 1:00 बजे के शो में दिखाई जानी है. यह सुनकर बहुत से लोग उदास हो गए. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 11 बजे तक सारे टिकट बिक चुके थे. सिनेमा घर पहुंचे लोगों के पास अन्य पिक्चर देखने का ही विकल्प बच गया था.