ETV Bharat / state

लखनऊः कैसरबाग में अतिक्रमण अभियान का विरोध, कैबिनेट मंत्री के आवास का घेराव - कैसरबाग लखनऊ

राजधानी लखनऊ में कैसरबाग के मछली मंडी, सांडर्स मार्केट और बालदा कॉलोनी में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मलिन बस्ती हटाए जाने के अभियान का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक बृजेश पाठक के राजभवन स्थित आवास पर पहुंचकर घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने जमकर नगर निगम प्रशासन विरोधी नारेबाजी की.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री के आवास का घेराव करते लोग.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:07 PM IST

लखनऊः कैसरबाग के मछली मंडी, सांडर्स मार्केट और बालदा कॉलोनी में नगर निगम अतिक्रमण अभियान चला रहा है. मंगलवार को मलिन बस्ती हटाए जाने के अभियान का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक बृजेश पाठक के राजभवन स्थित आवास पर पहुंचकर घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने जमकर नगर निगम प्रशासन विरोधी नारेबाजी की. कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है. इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कैसरबाग के मछली मोहाल में मल्टी लेवल पार्किंग प्रस्तावित है. भूमिगत पार्किंग बनाई जानी है. इसके लिए अवैध रूप से कब्जा कर बसी मलिन बस्तियां बाधा बनी हुई हैं, जिसके तहत नगर निगम प्रशासन उन्हें खाली कराने के लिए अभियान चला रहा है. पिछले तीन दिनों से चल रहे अभियान में लगभग 500 घरों को उजाड़ दिया गया है. पूरे मामले को लेकर बीते रविवार को भी नगर निगम के विशेष सदन में भी मुद्दा उठा था. मंगलवार को नगर निगम की टीम लगातार तीसरे दिन अभियान चलाने पहुंची तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कार्रवाई न रुकने पर वह कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे गए. मंत्री के आवास का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बस्ती में दलित समुदाय के करीब 500 परिवार रहते हैं. नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी के नाम पर बस्ती को उजाड़ रहा है. कोविड काल में बिना नोटिस दिए बस्ती उजाड़ने से लोगों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है. इस समय लोग अपना सामान लेकर कहां जाएं. उन्होंने कहा कि मछली मंडी में दो मंजिला पार्किंग व कॉम्प्लेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है. वहीं पर रिहायशी अपार्टमेंट बनाकर लोगों को अवास मुहैया कराया जाए. इस दौरान भाजपा नगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, शैलू सोनकर, हिमांशु, राज सोनकर, अमर सोनकर, जगदीश सोनकर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

लखनऊः कैसरबाग के मछली मंडी, सांडर्स मार्केट और बालदा कॉलोनी में नगर निगम अतिक्रमण अभियान चला रहा है. मंगलवार को मलिन बस्ती हटाए जाने के अभियान का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक बृजेश पाठक के राजभवन स्थित आवास पर पहुंचकर घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने जमकर नगर निगम प्रशासन विरोधी नारेबाजी की. कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है. इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कैसरबाग के मछली मोहाल में मल्टी लेवल पार्किंग प्रस्तावित है. भूमिगत पार्किंग बनाई जानी है. इसके लिए अवैध रूप से कब्जा कर बसी मलिन बस्तियां बाधा बनी हुई हैं, जिसके तहत नगर निगम प्रशासन उन्हें खाली कराने के लिए अभियान चला रहा है. पिछले तीन दिनों से चल रहे अभियान में लगभग 500 घरों को उजाड़ दिया गया है. पूरे मामले को लेकर बीते रविवार को भी नगर निगम के विशेष सदन में भी मुद्दा उठा था. मंगलवार को नगर निगम की टीम लगातार तीसरे दिन अभियान चलाने पहुंची तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कार्रवाई न रुकने पर वह कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे गए. मंत्री के आवास का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बस्ती में दलित समुदाय के करीब 500 परिवार रहते हैं. नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी के नाम पर बस्ती को उजाड़ रहा है. कोविड काल में बिना नोटिस दिए बस्ती उजाड़ने से लोगों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है. इस समय लोग अपना सामान लेकर कहां जाएं. उन्होंने कहा कि मछली मंडी में दो मंजिला पार्किंग व कॉम्प्लेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है. वहीं पर रिहायशी अपार्टमेंट बनाकर लोगों को अवास मुहैया कराया जाए. इस दौरान भाजपा नगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, शैलू सोनकर, हिमांशु, राज सोनकर, अमर सोनकर, जगदीश सोनकर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.