ETV Bharat / state

हाउस टैक्स व कूड़ा उठान चार्ज के एक साथ प्रस्ताव का लोगों ने किया विरोध - हाउस टैक्स को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ के मड़ियाव अंतर्गत गायत्री नगर कॉलोनी के निवासियों व सामाजिक कार्यकर्ता बाल महिला संगठन टीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नगर निगम का पुरजोर विरोध किया. स्थानीय लोगों का विरोध हाउस टैक्स और कूड़ा उठान के यूजर चार्ज को एक साथ लाने वाले प्रस्ताव को लेकर है.

प्रदर्शनकारी.
प्रदर्शनकारी.
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 1:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव अंतर्गत गायत्री नगर कॉलोनी के निवासियों व सामाजिक कार्यकर्ता बाल महिला संगठन टीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नगर निगम का पुरजोर विरोध किया. यह स्थानीय लोगों का विरोध हाउस टैक्स और कूड़ा उठान के यूजर चार्ज को एक साथ लाने वाले प्रस्ताव को लेकर विरोध किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि एक साथ दोनों टैक्स लागू कर दिए जाएंगे तो लोगों पर सीधे तौर पर उनकी जेब का खर्च बढ़ जाएगा. लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा साफ सफाई को नियमित रूप से नहीं किया जाता है. जब तक नियमित रूप से साफ सफाई न किया जाए. तब तक टैक्स को एक साथ लागू न किया जाए.

लखनऊ के मड़ियाव अंतर्गत सैकड़ों से अधिक स्थानीय लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गायत्री नगर में एकत्रित होकर नगर निगम के नीतियों का विरोध किया गया. नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स व यूजर चार्ज को एक साथ लाने को लेकर नीति तैयार कर रहा है. जिससे लोगों से सीधे तौर से टैक्स को लिया जा सके. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम अपनी मनमानी कर रहा है. जहां साफ-सफाई की किसी तरह का अभी तक नगर निगम उचित प्रबंधन नहीं बनाया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि गाड़ियों के अभाव के कारण 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी सही ढंग से कालोनियों में कूड़ा का उठान नहीं हो पाता है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

जानकारी देते प्रदर्शनकारी.

बाल महिला सेवा संगठन समाजसेवी ममता त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यदि हाउस टैक्स और यूजर चार्ज एक साथ लागू कर दिया जाएगा, तो सीधे तौर पर लोगों के पॉकेट पर बोझ पड़ेगा. वहीं, बातचीत में बताया कि यह हाउस टैक्स के साथ यूजर चार्ज 1200 रुपये लागू करने को लेकर आज नगर निगम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगा. वहीं सीधे तौर पर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा. जहां एक तरफ नगर निगम द्वारा साफ-सफाई को लेकर भले ही दावे किए जाते हैं, लेकिन साफ सफाई जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिलता है.

फोन से की गई बातचीत

जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट ने बताया कि मैसर्स इकोग्रीन की गड़बड़ी को रोकने को लेकर नगर निगम द्वारा प्रस्ताव लाया गया है. यूजर चार्ज और हाउस टैक्स एक साथ जोड़ने का काम किया जाएगा, जिससे हो रही गड़बड़ियों को रोका जा सके. इसे लेकर विभागीय बैठक चल रही है. जब कूड़ा उठान की समस्याओं को लेकर बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि इसका भी निस्तारण त्वरित ढंग से किया जाएगा और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां भी बढ़ाई जाएंगी.


इसे भी पढें- कांग्रेसियों ने फर्जी कंपनियों में फंसे लोगों के पैसे वापस दिलाने के लिए किया प्रदर्शन

लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव अंतर्गत गायत्री नगर कॉलोनी के निवासियों व सामाजिक कार्यकर्ता बाल महिला संगठन टीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नगर निगम का पुरजोर विरोध किया. यह स्थानीय लोगों का विरोध हाउस टैक्स और कूड़ा उठान के यूजर चार्ज को एक साथ लाने वाले प्रस्ताव को लेकर विरोध किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि एक साथ दोनों टैक्स लागू कर दिए जाएंगे तो लोगों पर सीधे तौर पर उनकी जेब का खर्च बढ़ जाएगा. लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा साफ सफाई को नियमित रूप से नहीं किया जाता है. जब तक नियमित रूप से साफ सफाई न किया जाए. तब तक टैक्स को एक साथ लागू न किया जाए.

लखनऊ के मड़ियाव अंतर्गत सैकड़ों से अधिक स्थानीय लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गायत्री नगर में एकत्रित होकर नगर निगम के नीतियों का विरोध किया गया. नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स व यूजर चार्ज को एक साथ लाने को लेकर नीति तैयार कर रहा है. जिससे लोगों से सीधे तौर से टैक्स को लिया जा सके. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम अपनी मनमानी कर रहा है. जहां साफ-सफाई की किसी तरह का अभी तक नगर निगम उचित प्रबंधन नहीं बनाया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि गाड़ियों के अभाव के कारण 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी सही ढंग से कालोनियों में कूड़ा का उठान नहीं हो पाता है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

जानकारी देते प्रदर्शनकारी.

बाल महिला सेवा संगठन समाजसेवी ममता त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यदि हाउस टैक्स और यूजर चार्ज एक साथ लागू कर दिया जाएगा, तो सीधे तौर पर लोगों के पॉकेट पर बोझ पड़ेगा. वहीं, बातचीत में बताया कि यह हाउस टैक्स के साथ यूजर चार्ज 1200 रुपये लागू करने को लेकर आज नगर निगम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगा. वहीं सीधे तौर पर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा. जहां एक तरफ नगर निगम द्वारा साफ-सफाई को लेकर भले ही दावे किए जाते हैं, लेकिन साफ सफाई जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिलता है.

फोन से की गई बातचीत

जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट ने बताया कि मैसर्स इकोग्रीन की गड़बड़ी को रोकने को लेकर नगर निगम द्वारा प्रस्ताव लाया गया है. यूजर चार्ज और हाउस टैक्स एक साथ जोड़ने का काम किया जाएगा, जिससे हो रही गड़बड़ियों को रोका जा सके. इसे लेकर विभागीय बैठक चल रही है. जब कूड़ा उठान की समस्याओं को लेकर बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि इसका भी निस्तारण त्वरित ढंग से किया जाएगा और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां भी बढ़ाई जाएंगी.


इसे भी पढें- कांग्रेसियों ने फर्जी कंपनियों में फंसे लोगों के पैसे वापस दिलाने के लिए किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.