लखनऊ: प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इसकी घोषणा की है. अभी तक प्रदेश के 23 जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है.
18-44 आयु के 10 लाख लोगों को लगा टीका
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पहली जून से पूरे प्रदेश में 18-44 आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी. ज्ञात हो कि अब तक प्रदेश में एक करोड़ 60 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 10 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.
इसे भी पढ़ें-हर जिले में विशेष शिविर लगाकर पत्रकारों और न्यायिक अधिकारियों का किया जाएगा टीकाकरण
ग्लोबल टेंडर जारी जारी करने वाली पहली सरकार
प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों की संख्या करीब 9.28 करोड़ है. इतनी बड़ी आबादी का शीघ्र टीकाकरण होने के लिए यूपी सरकार शुरू से तेजी दिखा रही है. इस आयु वर्ग के लोगों को वैश्विक महामारी से टीके की सुरक्षा मिले, इसके लिए सरकार ने करीब चार करोड़ टीकों के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. देश में कोविड टीका के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने वाली यह पहली सरकार है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए एक जून से प्रदेश के प्रत्येक जिले में टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है.