लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के चलते जानवरों के सामने भी खाने की समस्याएं खड़ी हो गई हैं. लॉकडाउन होने के वजह से स्थानीय लोग इलाके के जानवरों को खाना भी नहीं डाल पा रहे हैं.
सड़कों के सन्नाटे के बीच जानवर भी भूख से बेहाल नजर आ रहे हैं. वहीं राजधानी में कुछ युवा जानवरों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर आवारा कुत्तों और गाय, सांड को दो वक्त खाना खिला रहे हैं.
राजधानी में अजितेश, फरहान और उनकी टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर सड़क पर आवारा जानवारों को खाना खिलाने में जुटे हुए हैं. वे लोग कुत्तों के लिए दूध और बिस्किट, गायों और सांडों के लिए आटा और रोटी खिलाते हैं.
यह युवा तंग गलियों से लेकर शहर के प्रमुख चौराहे और पर्यटन स्थलों के आस-पास मौजूद आवारा जानवरों की भूख मिटाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान इनकी टीम कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क और ग्लव्स के साथ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर रही है, जिससे जानवरों को भी संक्रमण से बचाए जा सकें.