लखनऊः जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते राजधानी के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. शनिवार को दिवाली के त्योहार पर सुबह से ही लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ा. पिछले कई दिनों से पुरानी लखनऊ राजाजीपुरम की करीब 4,00,000 से ज्यादा की आबादी को पानी न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इलाकों में लगे हैंडपंप भी खराब पड़े हैं. इस मामले में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी जवाब नहीं मिला.
प्रशासन के दावे खोखले
बता दें गोमती नदी की सफाई के कार्य के चलते सिचाईं विभाग ने बिना कोई पूर्व सूचना के गऊघाट से पानी की आपूर्ति ठप कर दी थी. इससे ऐशबाग वाटर वर्क्स को पानी नहीं मिल पा रहा था. सबमर्सिबल ट्यूबेल और निजी सबमर्सिबल के सारे लोगों को पानी की सप्लाई मिल पा रही थी. जबकि लगातार विभाग के अधिकारी आपूर्ति सामान्य होने का दावा करते रहते हैं.
इन इलाकों में हो रही दिक्कत
गऊघाट से पानी न मिलने के कारण चौक, चौपटिया, नादान महल रोड, नक्खास, राजा बाजार, यहिया गंज, शास्त्री नगर, रकाबगंज चौराहा, अमीनाबाद, हाथीखाना, मौलवीगंज, कैसरबाग, बांसमंडी, नाका, आर्य नगर, रानीगंज, राजेंद्र नगर, बिरयाना, गणेशगंज, फतेहगंज, लाटूश रोड, शक्ति नगर, राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में जल संकट बरकरार है.
करीब 6 महीने से बनी है समस्या
तालकटोरा के राजाजीपुरम इलाके में रहने वाले आलोक बताते हैं कि पानी की समस्या करीब 6 महीने से बनी है. मोटर पंप भी अब काम नहीं कर रहा है. सुबह से पानी न आने से सारा काम रुका हुआ है. किसी तरीके से बाहर से पानी लेकर आ रहे हैं. राजाजीपुरम अच्छी कॉलोनी मानी जाती है. कई बार अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की लेकिन, समस्या का हल नहीं निकला.
दूर से लेकर आ रहे हैं पानी
सत्यजीत राय बताते हैं की पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. यह समस्या सात महीने से बनी है. त्योहार का समय है और पानी नहीं आ रहा है. कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हम लोग बहुत दूर-दूर से पानी ला रहे हैं.
रोजाना पानी की समस्या
ग्रहणी प्रीति बताती हैं कि करीब 1:00 बजने को है और पानी अभी तक नहीं आया है. सुबह 7:00 बजे से पानी नहीं आ रहा है. दिवाली का त्योहार है. अभी तक नहाए भी नहीं हैं. यह समस्या काफी समय से है। कभी-कभी पानी आता है. बच्चे स्कूल जाने के समय नहा भी नहीं पाते हैं. इस मामले पर जेई राजेश कपूर से बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी जवाब नहीं मिला.