लखनऊ: राजधानी में लोक कला महोत्सव न्यास की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने शुक्रवार शाम को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया. कार्यक्रम में लघु नाटिका से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया. अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में आयोजित यह महोत्सव 21 फरवरी तक चलेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बढ़ाई महोत्सव की रौनक
शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाविका, राहुल त्रिपाठी, दीपिका सिंह सूर्यवंशी और प्रगति सिंह के संयोजन में '52गज' पर सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया. श्रीजाम्या ने 'वो साकी', 'शकीरा', 'हम मारब नजरिया के बाण' पर नृत्य का लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किए. आदित्य शर्मा की गणेश वंदना के बाद विशाल अवस्थी ने 'दर्द की दुकान' शीर्षक से कविता पाठ किया.
ये भी पढे़: डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर हत्या, ठगी सहित 4 मुकदमे सरकार ने लिए वापस
फ्लाइंग बर्ड फाउण्डेशन की ओर से ऋषभ सिंह, अभिषेक मिश्रा, सोनू शर्मा ने नाटक प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया. अंजली और श्रेया के वेस्टर्न डांस के बाद नवनीत कुमार और वैभव मिश्रा ने मधुर गीत प्रस्तुत किया.
महोत्सव में लजीज व्यंजनों के लगे स्टाल
महोत्सव में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए है. वहीं देवा से आए अनीज शाही हलवा और मुगलई पराठा का स्वाद चखा रहे हैं. शानू खान फायर पान और बिस्कुट लेकर महोत्सव में आए हैं. महोत्सव में छोटे बच्चों के लिए वॉटर बोट भी है. आगरा के जूते स्टॉल भी लगाए गए हैं. महोत्सव में बांस का बना सजावटी लालटेन और कश्मीरी स्टाल, पंजाबी जूतियां, लकड़ी के खिलौने भी पसंद किए जा रहे हैं. इस अवसर पर सृजन फाउण्डेशन के सचिव अरुण प्रताप सिंह, अनूप मिश्र, प्रगति सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे.