लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की बलदेव विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने दो साल पहले टीनशेड लगाकर सड़क बंद कर दी थी. जो लोग उसका विरोध करते थे, उससे वो गाली-गलौच करती थी. कई बार पुलिस को सूचना देने के बावजूद दबंग महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुधवार को जब एक पड़ोसी ने सड़क खोलने की बात कही तो महिला के बेटे ने पड़ोसी के घर में घुसकर गाली-गलौच की. इस दौरान पड़ोसी ने गाली-गलौच कर रह युवक का वीडियो बना लिया. इसके बाद सभी पड़ोसियों ने मिलकर मामले की सूचना पीजीआई कोतवाली पुलिस को दी.
बता दें कि योगेन्द्र प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ न्यू बलदेव विहार में रहते हैं. पीजीआई कोतवाली पर मौजूद योगेन्द्र ने बताया कि उनके घर के सामने से 8 फीट चौड़ी सड़क है, जो आगे ब्राह्मण टोला को जोड़ती है. मोहल्ले की रहने वाली संगीता देवी ने बीते दो सालों से मोटे लोहे के एंगल और टीनशेड लगाकर बंद कर रखा है. सड़क पर सीमेंट का चबूतरा बनाकर उस पर अपनी कार पार्क करती हैं. नगर निगम की तरफ से निर्मित टाइल्स लगी सड़क बंद होने से आवागमन बाधित है.
यह भी पढ़ें- मजदूरों को बंधक बनाकर जबरन इलाज करने का मामला, अभियुक्त लव शेखर की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर
इस मामले में संगीता देवी से मोहल्ले के लोग जब बात करते हैं तो वो उनके साथ गाली-गलौच करती है. इसके साथ ही झूठे एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देती है. योगेन्द्र ने बताया कि बुधवार को रास्ता खुलवाने को लेकर जब बात की गई तो फिर उसके बेटे ने घर में घुसकर गाली-गलौच की. इससे पहले भी पुलिस को मामले की कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, मामले में पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है. मौके की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप