लखनऊ: राजधानी लखनऊ के शेखुपुरा कॉलोनी में बन रहे पार्क पर कुछ दबंग कब्जा करने के उद्देश्य से इसका स्वरूप बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बात की जानकारी होते ही लोगों ने इसकी शिकायत लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया से की. महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियंता को दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
राजधानी लखनऊ के जोन 3 व 4 में आयोजित लोक मंगल दिवस समारोह में मंगलवार को कुल 49 शिकायतें आईं. सबसे ज्यादा शिकायतें मार्ग प्रकाश विभाग की आईं. महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लोक मंगल दिवस पर आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया, जिससे कि लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
लाल बाग में टूटी सीवर पाइप लाइन
नगर निगम द्वारा आयोजित इस लोक मंगल दिवस के अवसर पर टेंपल रोड लाल बाग निवासी नमिता अपूर्व ने लाल बाग में इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने के दौरान सीवर की पाइप लाइन टूट जाने की शिकायत की, जिस पर महापौर ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को समस्या के समाधान का निर्देश दिया. इसके साथ ही मैत्री पार्क के निवासियों ने क्षेत्र में गेट लगाए जाने की मांग की. उनका कहना था कि स्थानीय लोग गेट न लगाए होने के कारण अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. इसके लिए भी जोनल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया.