ETV Bharat / state

कहीं बिके गुलाब तो कहीं हुआ रक्त दान, मातृ-पितृ पूजन दिवस के रुप में भी मनाया गया वेलेंटाइन डे - bahraich news

14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे पूरे प्रदेश में मनाया गया. लोगों ने अलग अलग अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट किया. प्रदेश के कई जिलों में इस दिन मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया तो कहीं रक्त दान शिविर इस दिन को खास बनाया. साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई.

etv bharat
वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में गुलाबों की बिक्री ने जोर पकड़ा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:33 PM IST

रायबरेली: वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में शक्रवार को शहर में गुलाबों की बिक्री ने जोर पकड़ा. शहर की फूल मंडी में विभिन्न किस्मों के गुलाबों की भरमार देखी गई, लेकिन ज्यादातर लोगों की पहली पसंद 'रेड रोज' ही रहा. शहर के रामकृपाल चौराहे के नजदीक फूलों की बड़ी दुकान रखने वाले अंकित सैनी कहते हैं कि साल भर इस दिन का इंतजार रहता है. वैलेंटाइन डे के अवसर पर गुलाबों की खरीदारी पर जोर तो रहता ही है कुछ ऐसे भी होते हैं जो विभिन्न तरीकों के गुलाबों से बने 'बुके' भी अपने किसी का खास को तोहफे में देते है.

रक्त दान कर मनाया गया वेलेंटाइन डे

गोरखपुर: जिले में वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया. कालिंदी पब्लिक स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह ने किया. जिन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपरा को प्रेम के इस पर्व पर बच्चों और अभिभावकों में भरने का प्रयास किया. इस दौरान पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद हुए सैनिकों को परिसर में श्रद्धांजलि भी दी गई. इस आयोजन के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह रहे.

वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में गुलाबों की बिक्री ने जोर पकड़ा.

हाथरस: जिले में वेलेंटाइन- डे को नए अंदाज में मनाया गया. विवाहित जोड़ों ने रक्तदान किया. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने 14 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें 21 जोड़ों ने रक्तदान किया. इसके अलावा जिन लोगों को इसकी जानकारी मिली वह भी रक्तदान करने पहुंचे. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि आज यहां अच्छी पहल हुई है. वहीं आयोजकों ने इसे पुलवामा की बरसी पर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया.

मातृ-पितृ पूजन दिवस के रुप में मनाया गया वेलेंटाइन डे.

रायबरेली: वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में शक्रवार को शहर में गुलाबों की बिक्री ने जोर पकड़ा. शहर की फूल मंडी में विभिन्न किस्मों के गुलाबों की भरमार देखी गई, लेकिन ज्यादातर लोगों की पहली पसंद 'रेड रोज' ही रहा. शहर के रामकृपाल चौराहे के नजदीक फूलों की बड़ी दुकान रखने वाले अंकित सैनी कहते हैं कि साल भर इस दिन का इंतजार रहता है. वैलेंटाइन डे के अवसर पर गुलाबों की खरीदारी पर जोर तो रहता ही है कुछ ऐसे भी होते हैं जो विभिन्न तरीकों के गुलाबों से बने 'बुके' भी अपने किसी का खास को तोहफे में देते है.

रक्त दान कर मनाया गया वेलेंटाइन डे

गोरखपुर: जिले में वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया. कालिंदी पब्लिक स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह ने किया. जिन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपरा को प्रेम के इस पर्व पर बच्चों और अभिभावकों में भरने का प्रयास किया. इस दौरान पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद हुए सैनिकों को परिसर में श्रद्धांजलि भी दी गई. इस आयोजन के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह रहे.

वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में गुलाबों की बिक्री ने जोर पकड़ा.

हाथरस: जिले में वेलेंटाइन- डे को नए अंदाज में मनाया गया. विवाहित जोड़ों ने रक्तदान किया. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने 14 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें 21 जोड़ों ने रक्तदान किया. इसके अलावा जिन लोगों को इसकी जानकारी मिली वह भी रक्तदान करने पहुंचे. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि आज यहां अच्छी पहल हुई है. वहीं आयोजकों ने इसे पुलवामा की बरसी पर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया.

मातृ-पितृ पूजन दिवस के रुप में मनाया गया वेलेंटाइन डे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.