लखनऊ: सरकार ने डिफेंस एक्सपो में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए 8 और 9 फरवरी को डिफेंस एक्सपो के दरवाजे जनता के लिए फ्री में खोल दिए हैं. बता दें कि 5 से 7 फरवरी के बीच डिफेंस एक्सपो का टिकट ढाई हजार रुपये था. 8 फरवरी यानि आज के दिन लाखों की संख्या में एक्सपो में प्रदर्शनी देखने पहुंचे.
राजधानी लखनऊ में आयोजित एक्सपो में लोग रक्षा प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं. इसमें बच्चे, बड़े और महिलाएं मुख्य रुप से सहभागी हो रही हैं और प्रदर्शनी में लगे शस्त्रों का लुत्फ उठा रही हैं. प्रदर्शनी में दर्शक मिसाइल, टैंक,रोबोट, रडार, राकेट लांचर, गन और तमाम हेलीकॉप्टरों के साथ सेल्फी खींच रहे हैं. यह सभी हथियार लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हथियारों को देखकर, छूकर उनके साथ फोटो खिंचा कर लोग काफी रोमांचित हो रहे हैं. प्रदर्शनी में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है
प्रदर्शनी में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उमड़ी भीड़ की संख्या का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो रहा है. बढ़ती भीड़ को देखते प्रशासन ने फिलहाल कुछ समय के लिए गेट पर एंट्री बंद कर दी है. अब एंट्री दोपहर के 3 बजे के बाद सेना के लाइव डेमो में होगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अपहरण कर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार