लखनऊ: राजधानी के जोन-3 अंतर्गत केशव नगर में रहने वाले लोग गंदे पानी के भराव की समस्या से परेशान है. लोग इसी तरह से रहने के लिए मजबूर हैं, जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने नगर निगम जोन 3 के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की है. इसके बावजूद भी वहां के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है. वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों में पूरी तरह से आक्रोश देखने को मिल रहा है.
गंदे पानी के भराव से लोग परेशान
फैजुल्लागंज वार्ड के सीतापुर रोड स्थित केशव नगर में एलडीए के सोपान एनक्लेव के सीवर खुले होने के कारण गंदा पानी का भरा है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर स्थानीय नगर निगम जोन-3 व सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पानी के भराव से तमाम तरह के संक्रामक बीमारियां पैर पसारने लगी हैं. वहीं लोगों ने कहा कि जिसको लेकर नगर निगम पूरी तरह से अनदेखा कर रहा है.
ममता त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पिछले माह कई बार नगर निगम जोन 3 के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया ,लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी अधिकारी ने यहां आकर समस्याओं का निराकरण करने की सुध नहीं ली. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इस तरह लापरवाही होगी, तो जलभराव से लोगों को कई तरह के संक्रामक बीमारियों से जूझना पड़ सकता है.