लखनऊ: भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीय से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. इस दिन भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के अंश में अवतरित हुए थे. इस बार अक्षय तृतीया लॉकडाउन के बीच 26 अप्रैल रविवार को मनाई जा रही है. यह है शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया रविवार को दोपहर 1:30 तक रहेगी. रविवार को तृतीया तिथि, रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग का अनूठा संयोग बन रहा है, जो बहुत ही विशेष फल देने वाला है.
सोना खरीदने की है परंपरा
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है. इस बार लॉकडाउन के चलते सभी बाजार बंद हैं. शगुन के नाम पर शहरवासी ऑनलाइन सोना खरीद रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि लखनऊवासियों ने अब तक सात करोड़ की ऑनलाइन ज्वैलरी बुक कर दी है.
ये भी पढ़ें- झांसी : महाराष्ट्र से पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूर, सुनाई आपबीती
ऑनलाइन के जरिए मिले 70 आर्डर
ईटीवी भारत ने जब शहर के हंसिनी ज्वैलर्स के मालिक गौरव अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि बाजार बंद होने से ग्राहक थोड़े मायूस जरूर हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. अभी तक कुल 71 ऑर्डर मिल चुके हैं, जिनमें लखनऊ से 41 और दूसरे राज्यों से 30 बुक हुए हैं. आगे यह संख्या और बढ़ेगी.
आकर्षित करने के लिए दिए जा रहे हैं ऑफर
उन्होंने बताया कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह की स्कीम और ऑफर दिए जा रहे हैं. गौरव ने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन हटेगा निश्चित समय के अंदर सभी ग्राहकों को उनके आर्डर भेज दिए जाएंगे. गौरव ने बताया कि इस बार सोने के सिक्के खरीदने पर उतने ही ग्राम का चांदी का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि जो भी ग्राहक ऑनलाइन ज्वैलरी खरीद रहा है, उस पर मेकिंग चार्जेज पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. अक्षय तृतीया के मौके पर शहरवासियों ने ऑनलाइन खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई है. लॉकडाउन के बाद सभी ग्राहकों को उनके ऑर्डर डिलीवर कर दिए जाएंगे.