ETV Bharat / state

लखनऊ RTO ऑफिस में भी कोरोना के भय का असर, हाथ न मिलाने के लगे पंफलेट

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में भी कोरोना के कहर का असर दिख रहा है. इससे बचाव के लिए दफ्तर में प्रणाम करने के अनुरोध वाले पंफलेट लगाए गए हैं. साथ ही आरटीओ ऑफिस में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

etv bharat
कोरोना के कहर का आरटीओ कार्यालय में भी असर
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 2:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इससे लोग काफी सहम गए हैं. जिन स्थानों और कार्यालयों में भीड़भाड़ रहती है, वहां पर कोरोना वायरस फैलने का डर और भी ज्यादा बना हुआ है.

कोरोना के कहर का आरटीओ कार्यालय में भी असर.

कोरोना के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में जगह-जगह पंफलेट लगाए गए हैं. इनमें लिखा गया है कि 'कृपया प्रणाम स्वीकार करें हाथ न मिलाएं'. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से कार्यालय के सभी काउंटरों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, जिससे कार्यालय में आने वाले लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और कोरोना से बच सकें.

आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह के कामों के लिए सैकड़ों की संख्या में आम जनता यहां पर पहुंचती है. इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कार्यालय के अंदर भी कोई कोरोना से प्रभावित न हो जाए, इसे ध्यान में रखकर अधिकारियों ने सजगता दिखाते हुए जगह-जगह पैम्फलेट लगवा दिए हैं.

इसमें आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वह एक-दूसरे से प्रणाम करें हाथ न मिलाएं, क्योंकि हाथ मिलाने से वायरस फैलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसी क्रम में कार्यालय के सभी काउंटरों पर सैनिटाइजर रखा गया है और कर्मचारियों के साथ ही काम कराने आने वाले लोगों से भी सैनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है.

दरअसल, काउंटर पर रुपये के लेनदेन और कागज के छूने से भी वायरस अफेक्टेड किसी व्यक्ति से कोरोना फैल सकता है. इसी को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है. आरटीओ के अधिकारी बताते हैं कि अब कार्यालय के सभी कर्मचारियों को मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वह किसी के संपर्क में आने के बावजूद कोरोना से प्रभावित न हो पाएं.

कोरोना के चलते आरटीओ कार्यालय में सभी काउंटरों पर कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर रखा गया है, जिससे वे किसी से संपर्क स्थापित करने या हाथ मिलाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. कोरोना न फैले इसके लिए सभी से प्रणाम करने का अनुरोध भी किया गया है. इसके अलावा कार्यालय में जहां भी ज्यादा चीजें छूने वाली हैं, वहां पर साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है.
-संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इससे लोग काफी सहम गए हैं. जिन स्थानों और कार्यालयों में भीड़भाड़ रहती है, वहां पर कोरोना वायरस फैलने का डर और भी ज्यादा बना हुआ है.

कोरोना के कहर का आरटीओ कार्यालय में भी असर.

कोरोना के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में जगह-जगह पंफलेट लगाए गए हैं. इनमें लिखा गया है कि 'कृपया प्रणाम स्वीकार करें हाथ न मिलाएं'. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से कार्यालय के सभी काउंटरों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, जिससे कार्यालय में आने वाले लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और कोरोना से बच सकें.

आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह के कामों के लिए सैकड़ों की संख्या में आम जनता यहां पर पहुंचती है. इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कार्यालय के अंदर भी कोई कोरोना से प्रभावित न हो जाए, इसे ध्यान में रखकर अधिकारियों ने सजगता दिखाते हुए जगह-जगह पैम्फलेट लगवा दिए हैं.

इसमें आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वह एक-दूसरे से प्रणाम करें हाथ न मिलाएं, क्योंकि हाथ मिलाने से वायरस फैलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसी क्रम में कार्यालय के सभी काउंटरों पर सैनिटाइजर रखा गया है और कर्मचारियों के साथ ही काम कराने आने वाले लोगों से भी सैनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है.

दरअसल, काउंटर पर रुपये के लेनदेन और कागज के छूने से भी वायरस अफेक्टेड किसी व्यक्ति से कोरोना फैल सकता है. इसी को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है. आरटीओ के अधिकारी बताते हैं कि अब कार्यालय के सभी कर्मचारियों को मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वह किसी के संपर्क में आने के बावजूद कोरोना से प्रभावित न हो पाएं.

कोरोना के चलते आरटीओ कार्यालय में सभी काउंटरों पर कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर रखा गया है, जिससे वे किसी से संपर्क स्थापित करने या हाथ मिलाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. कोरोना न फैले इसके लिए सभी से प्रणाम करने का अनुरोध भी किया गया है. इसके अलावा कार्यालय में जहां भी ज्यादा चीजें छूने वाली हैं, वहां पर साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है.
-संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.