लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से बुधवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें काफी समय से भागदौड़ कर रहे पेंशन धारकों की समस्याओं का समाधान किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से ऑनलाइन पेंशन अदालत आयोजित की गई, जिससे पेंशन की समस्या का सामना कर रहे पेंशन धारकों को अपनी समस्या लेकर उन्हें लखनऊ नहीं आना पड़ा.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के हजरतगंज स्थित मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पेंशन अदालत में लखनऊ मण्डल के कुल आठ भूतपूर्व कर्मचारियों-आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए. इसमें तीन भूतपूर्व कर्मचारियों के मामलों का निस्तारण किया गया. शेष में आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए.
इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय में आयोजित पेंशन अदालत में डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उन्हें निस्तारित करवाया. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक सभागार में पेंशन भोगी रेल कर्मियों और पारिवारिक पेंशन का लाभ लेने वाले परिवारों की पेंशन संबंधी कुल 17 आवेदन आए. इनमें छह मामले तत्काल मौके पर निस्तारित कर दिए गए और शेष 10 जल्द निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इस मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमित पाण्डेय और मंडल वित्त प्रबंधक राहुल देव उपस्थित थे.