लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोविड का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. प्रशासन कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वाले दुकानदारों और लोगों पर कार्रवाई भी कर रहा है. प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर सिटी मांटेसरी स्कूल की चार बाग शाखा को सील कर दिया. वहीं एलडीए की टीम ने 3469 लोगों के चालान किए गए हैं. चालान से प्रशासन ने 365600 रूपये की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की.
कोविड प्रोटोकॉल पालन न करने पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
राजधानी लखनऊ में कोविड का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोनावायरस की लहर के कारण राजधानी की हालत बेहद खराब है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 2900 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए. संक्रमित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चालान किए. जिला प्रशासन, पुलिस और एलडीए की टीमों ने कुल राजधानी में 3469 चालान किए. चालान से प्रशासन ने 365600 रुपए की धनराशि वसूली.