लखनऊ: आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का अयोध्या में आगमन होगा. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले पीस पार्टी ने राम मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ट्रस्ट बनाने का अधिकार दिया था. मंदिर निर्माण या भूमि पूजन का नहीं.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से पहले भूमि पूजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. इसी बीच पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं.
डॉ. अयूब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाया जाए. सरकार को ट्रस्ट बनाने का अधिकार दिया गया था, किसी भी प्रकार का मंदिर निर्माण या भूमि पूजन करने का अधिकार नहीं दिया गया था.
डॉ. अयूब ने कहा कि एक सेकुलर देश का प्रमुख होने के नाते प्रधानमंत्री को किसी धार्मिक काम में शामिल नहीं होना चाहिए. इससे देश में गलत संदेश जाएगा और लोगों में पीएम के प्रति भरोसा उठ जाएगा. किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह का काम आज तक नहीं किया. इस तरह का कृत्य परम्पराओं और संविधान का उल्लंघन होगा. प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी को इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए.