ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड के बीच गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आया पयाम-ए-इंसानियत फोरम - बढ़ती ठंड

पयाम-ए-इंसानियत फोरम गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आया है. राजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड के बीच फोरम के सदस्यों ने गरीब मरीजों को कंबल बांटे. इससे मरीजों को ठंड में राहत मिलेगी.

etv bharat
लखनऊ में गरीब मरीजों को बांटे गए कंबल.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 7:20 PM IST

लखनऊ: आज की भागदौड़ और मसरूफियत भरी दुनिया में भी ऐसे लोग हैं, जो परेशान और मजबूर लोगों का ख्याल रखते हुए इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. इन्हीं बेहतरीन लोगों में शामिल हैं दारुल उलूम नदवा से ताल्लुक रखने वाला पयाम-ए-इंसानियत फोरम, जिसके सदस्य आगे आकर मजहब की दीवारों से ऊपर उठकर नेक कामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

मरीजों को बांटे गए कंबल.

सर्द मौसम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए पयाम-ए-इंसानियत फोरम आगे आया है. फोरम के सदस्यों ने रविवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को कंबल बांटे. संस्था के इस काम की तारीफ केजीएमयू प्रशासन के अधिकारी भी करते नहीं थक रहे हैं.

मेरा मकसद है कि आपस की दूरियां और आपस की नफरतें खत्म हों. आपस में मोहब्बत कायम हो. इसके लिए हम लोग कई काम करते हैं.
-अबुल कासिम नदवी, सदस्य, पयाम-ए-इंसानियत फोरम

समाज को गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सर्दी से बचने के लिए मै लोगों और अन्य संस्थाओं से आह्वान करता हूं कि वह पयाम -ए -इंसानियत फोरम की तरह सहयोग कार्य करने के लिए आगे आएं.
-डॉ. सूर्यकांत, एचओडी, रेस्पिरेटरी विभाग, केजीएमयू

परोपकार करना बहुत अच्छी बात होती है. आज गरीब मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में ऐसे कार्य करना नेकी का काम है. मरीजों की दुआएं उनको मिलेंगी.
-डॉ. एस.एन.शंखवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू

लखनऊ: आज की भागदौड़ और मसरूफियत भरी दुनिया में भी ऐसे लोग हैं, जो परेशान और मजबूर लोगों का ख्याल रखते हुए इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. इन्हीं बेहतरीन लोगों में शामिल हैं दारुल उलूम नदवा से ताल्लुक रखने वाला पयाम-ए-इंसानियत फोरम, जिसके सदस्य आगे आकर मजहब की दीवारों से ऊपर उठकर नेक कामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

मरीजों को बांटे गए कंबल.

सर्द मौसम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए पयाम-ए-इंसानियत फोरम आगे आया है. फोरम के सदस्यों ने रविवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को कंबल बांटे. संस्था के इस काम की तारीफ केजीएमयू प्रशासन के अधिकारी भी करते नहीं थक रहे हैं.

मेरा मकसद है कि आपस की दूरियां और आपस की नफरतें खत्म हों. आपस में मोहब्बत कायम हो. इसके लिए हम लोग कई काम करते हैं.
-अबुल कासिम नदवी, सदस्य, पयाम-ए-इंसानियत फोरम

समाज को गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सर्दी से बचने के लिए मै लोगों और अन्य संस्थाओं से आह्वान करता हूं कि वह पयाम -ए -इंसानियत फोरम की तरह सहयोग कार्य करने के लिए आगे आएं.
-डॉ. सूर्यकांत, एचओडी, रेस्पिरेटरी विभाग, केजीएमयू

परोपकार करना बहुत अच्छी बात होती है. आज गरीब मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में ऐसे कार्य करना नेकी का काम है. मरीजों की दुआएं उनको मिलेंगी.
-डॉ. एस.एन.शंखवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू

Intro:सर्द मौसम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए पयाम ए इंसानियत फोरम के लोगों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश करते हुए गरीब और जरूरतमंद मरीजों को कंबल बांटे जिससे किसी मरीज व तीमारदार को सर्द मौसम में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।


Body:आज की भागदौड़ और मसरूफियत भरी दुनिया में भी ऐसे लोग हैं जो परेशान हाल, मजबूर लोगों का ख्याल रखते हुए इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं, इन्हीं बेहतरीन लोगों में शामिल है दारुल उलूम नदवा से ताल्लुक रखने वाला पयाम इंसानियत फोरम, जिसके कुछ नौजवान और बुजुर्ग लोग आगे आकर मजहब की दीवारों से ऊपर उठकर नेक कामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इस्लाम धर्म में मरीज़ों की देखभाल और उनकी जरूरतों को पूरा करना एक बेहद नेक अमल माना गया है वही उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पढ़ना शुरू हो गई है जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों की मदद के लिए पयाम ए इंसानियत संस्था के लोग अस्पताल जाकर बिना किसी मजहब की बंदिश के जरूरतमंदों को ठंड में ओढ़ने के लिए कंबल मुहैया करा रहे हैं जिसकी तारीफ केजीएमयू प्रशासन के अधिकारी भी करते नहीं थक रहे हैं।

बाइट1- अबुल कासिम नदवी, सदस्य, पयाम ए इंसानियत फोरम

बाइट2- डॉक्टर सूर्यकांत, एचओडी, रेस्पिरेटरी विभाग, केजीएमयू

बाइट3- डॉक्टर शंखवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू



Conclusion:बताते चलें कि पयाम ए इंसानियत फोरम नफरतों के माहौल में मोहब्बतों का पैगाम बाटने के लिए पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों में ऐसे नेक काम अंजाम देकर इंसान और इंसानियत को बचाने का काम अंजाम देती आ रही है जिसकी आज के मौजूदा दौर में बेहद सख्त जरूरत मानी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.