लखनऊ: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से जनपद वासियों के लिए मुफ्त मूवी शो (Patriotic films in all multiplexes of Lucknow) का आयोजन किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी लखनऊ के तमाम मल्टीप्लेक्स में निशुल्क पिक्चर फिल्म दिखाई जाएगी. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाग मिल्खा भाग फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. बतातें चलें कि राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह परंपरा चली आ रही है कि जिला प्रशासन की ओर से देशभक्ति की फिल्म दिखाई जाती है. हर बार की तरह इस बार भी निशुल्क फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है.
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा मौका: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म दिखाने के संदर्भ में लखनऊ डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से 14 मल्टीप्लेक्स की सूची जारी की गई है. वहां पर फिल्म दिखाई जाएगी. 14 मल्टीप्लेक्स में से 12 मल्टीप्लेक्स में भाग मिल्खा भाग फिल्म दिखाई जाएगी, वही दो मल्टीप्लेक्स में IB71 पिक्चर फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से फिल्म देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए पहले आओ-पहले पाओ की सुविधा की घोषणा की गई है, जिसके चलते फिल्म देखने के लिए जो लोग पहले पहुंचेंगे उन्हें मौका मिलेगा.
रिजर्व रहेंगी सीट्स: फिल्म देखने के लिए सीटें रिजर्व रखी गई है. जिला प्रशासन की ओर से 30% सीटें, सीनियर सिटीजन 30% सीटें छात्र 30% सीटें, जन सामान्य व 10% सीटें दिव्यांगों के लिए रिजर्व रखी गई हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में 2218 सीटें निशुल्क फिल्म देखने के लिए रिजर्व रखी गई हैं. वहां पर पहुंचकर लोग इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर फिल्म का लुक उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- स्ट्रीट लाइट्स में गड़बड़ी, लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार हटाए गए