लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव मतगणना के दिन शनिवार को राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों में ओपीडी नहीं चली, लेकिन 24 घंटे इमरजेंसी सेवा मरीजों के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा बात अगर हम जिला अस्पताल की करें तो सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, बीआरडी अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल और वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल समेत कुछ अन्य अस्पताल जिला स्तर के खुले रहे. इन अस्पतालों की ओपीडी दोपहर 12 बजे तक चली. इस दौरान मरीज की भारी-भरकम भीड़ अस्पताल में देखने को मिली. बदलते मौसम में फिजिशियन की ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली. इसके अलावा मनोरोग विभाग एवं नाक, कान व गला विभाग में भी काफी लोग इलाज के लिए पहुंचे.
ओपीडी में इस समय सभी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या आ रही है. इसमें वायरल बुखार के मरीज भी शामिल हैं, वहीं इंफेक्शन के भी केस आ रहे हैं. इसके अलावा पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांचें कराने के लिए मरीज अस्पतालों में घंटों लाइन में लगे रहे. फिलहाल 12 बजे तक अस्पताल की ओपीडी बंद हो गई. 24 घंटे इमरजेंसी का संचालन हो रहा है. दूसरी तरफ लोहिया संस्थान, पीजीआई और केजीएमयू में अवकाश रहा. इन मेडिकल संस्थान की ओपीडी पूरी तरह से बंद रही. सामान्य दिनों की भांति इमरजेंसी का संचालन होता रहा.
सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि 'शनिवार को यूपी निकाय चुनाव मतगणना के मौके पर अस्पताल की ओपीडी सिर्फ 12 बजे तक ही चली. इसके अलावा अस्पताल की इमरजेंसी 24 घंटे रही. पीड़ित मरीज इमरजेंसी में आकर प्राथमिक इलाज प्राप्त करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 12 बजे तक अस्पताल में अधिक भीड़ देखने को मिली. 12 बजे पर्चा बनना बंद हो गया. ओपीडी भी लगभग बंद हो चुकी है, 24 घंटे इमरजेंसी खुली है. ऐसे में कोई खास दिक्कत मरीजों को नहीं होगी, जो अति गंभीर केस आएंगे, उनको इमरजेंसी में विशेषज्ञ मौजूद मिलेंगे और वह अपना इलाज इमरजेंसी में करा पाएंगे.'
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि 'यूपी निकाय चुनाव मतगणना के मौके पर शनिवार को अस्पताल की ओपीडी केवल 12 बजे तक चली. इस समय वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. 12 बजे तक जो मरीज को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने देखा. इसके अलावा 12 बजे के बाद मरीज इमरजेंसी में दिखा रहे हैं, जो गंभीर केस आएंगे उनके लिए इमरजेंसी 24 घंटे के लिए खुली है. वह अपना इलाज यहां सुनिश्चित करा सकते हैं. 12 बजे तक अस्पताल में 1,608 मरीज इलाज के लिए पहुंचे.'
लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 'इस समय रोजाना अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं. रोजाना करीब 1500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं, वहीं यूपी निकाय चुनाव मतगणना के मौके पर शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी से 12 तक चली. इसके अलावा इमरजेंसी 24 घंटे खुली है. ऐसे में जो भी मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी में आ रहे हैं, उन्हें पूरा इलाज मिलेगा.'
लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि 'यूपी निकाय चुनाव मतगणना के मौके पर लोहिया अस्पताल बंद रहा. ओपीडी नहीं चली, वहीं 24 घंटे इमरजेंसी चल रही है जोकि हमेशा चलती है. जो भी गंभीर मरीज इलाज के लिए पहुंचेंगे, वह इमरजेंसी में दिखा सकते हैं, वहां भर्ती भी हो सकते हैं. ऐसी कोई दिक्कत परेशानी मरीजों को नहीं होगी. सोमवार से रोजाना की तरह ओपीडी चलेगी. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि शनिवार को यूपी निकाय चुनाव मतगणना के मौके पर ओपीडी नहीं चली. ट्रामा सेंटर 24 घंटे खुला है. इमरजेंसी के दौरान मरीज वहां पर इलाज करा रहे हैं.'
जानकारी नहीं होने के चलते वापस लौटे मरीज : बाराबंकी से इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे घनश्याम तिवारी ने बताया कि 'शनिवार दोपहर 11 बजे तक वह लखनऊ पहुंचे. अस्पताल पहुंचते पहुंचते 12:30 बज गया. अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि आज अस्पताल 12 बजे तक ही था. घनश्याम ने बताया कि मनोरोग विभाग से उसके बेटे का इलाज चल रहा है. इस दौरान पर्चा तो नहीं बना, लेकिन मनोरोग विभाग के बाहर मैडम ने बिना पर्चे के ही देख लिया दो दिन की दवा दी है. उन्होंने सोमवार को आने के लिए कहा है.'
अब सोमवार को मिलेंगे डॉक्टर : इसी तरह कार्डियोलॉजी विभाग में दिखाने के लिए पहुंची श्रुति कुमारी ने बताया कि 'वह लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र की रहने वाली हैं. अस्पताल की ओपीडी 12 बजे बंद हो जाएगी इस बात की जानकारी नहीं थी. पिछले कुछ महीनों से अस्पताल से इलाज चल रहा है. शुक्रवार को दवाई खत्म हो गई थी तो शनिवार को सोचा कि आकर डॉक्टर से मिल लेंगे, लेकिन ओपीडी बंद हो चुकी थी डॉक्टर भी जा चुके थे. पिछली दवा को ही दो दिन और खा लेंगे. फिर सोमवार दोबारा आकर डॉक्टर से परामर्श लेंगे.'
यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल लखनऊ में लगेगी ईईजी मशीन, मनोरोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा लाभ