लखनऊ : राजधानी में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना अस्पताल में हजार से अधिक वायरल बुखार से पीड़ित मरीज आ रहे हैं. सिविल अस्पताल में शनिवार को 12 बजे तक ओपीडी चलती है. बहुत सारे मरीज जो देर से पहुंचे ओपीडी में नहीं दिखा पाए, जिसके कारण इमरजेंसी में पर्चा बनाकर दिखाया. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को 102 से 104 डिग्री तक बुखार चढ़ रहा है. अस्पताल की इमरजेंसी (emergency of government hospitals) में शनिवार को कोई तीमारदार मरीज को स्कूटी तो कोई ई-रिक्शा से लेकर पहुंचा.
शनिवार को सिविल अस्पताल की फिजिशियन ओपीडी में कुल 978 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. सभी मरीजों में एक समान लक्षण देखने को मिल रहे हैं. सिर में दर्द, बदन में दर्द, जोड़ों में दर्द और बुखार के मरीज सबसे ज्यादा पहुंचे. सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मरीजों की हालत काफी ज्यादा खराब है, यहां तक अस्पताल के 11 स्टाफ खुद वायरल बुखार से पीड़ित हैं, जिसमें से तीन अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी घर पर ही इलाज करा रहे हैं.
वहीं बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी खत्म होने के बाद इमरजेंसी में मरीजों का आना लगातार जारी है. स्थिति ऐसी है कि इमरजेंसी में एक भी बेड खाली नहीं है. मरीज को प्राथमिक इलाज व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर ही दिया जा रहा है, ताकि उसकी तबीयत में थोड़ा सुधार आ सके. शनिवार को सभी फिजिशियन की ओपीडी में मरीज इलाज के लिए पहुंचे.