लखनऊ : प्रदेश में कुल 773 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैं. प्रदेश के 26 सामुदायिक केंद्रों को हाईटेक बनाने का काम चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को शहरी अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उच्चीकृत किया जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि विभिन्न जिलों के दो दर्जन से ज्यादा सीएचसी की पैथोलॉजी में अत्याधुनिक उपकरण और निर्बाध बिजली आपूर्ति के जनरेटर आदि संसाधन जुटाने को शासन ने 14 करोड़ से ज्यादा का बजट भी मुहैया करा दिया है.
26 सीएचसी के लिए बजट जारी : स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने बीते दिनों स्वास्थ्य महानिदेशक को 26 सीएचसी के लिए बजट जारी किया था. बजट जारी करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि 22 सीएचसी में जांच उपकरण और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को 12 करोड़ 65 लाख रुपये दिये गए हैं. उपकरणों में आटोमेटेड एचबी एनालाइजर, कोएग्लोमीटर, ईएसआर टेस्ट, डिजिटल एक्स-रे, यूरिन एनालाइजर मशीन, अल्ट्रासाउंड और एंबुलेंस खरीदी जाएंगी. इसके लिए कुल 12 करोड़ 64 लाख अट्ठासी हजार रुपये जारी किये गए हैं. अन्य चार सीएचसी को उपकरणों के लिए एक करोड़ 59 लाख का बजट किया गया है.
यह सीएचसी होंगी हाईटेक : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि हाईटेक होने वाले सीएचसी में, हरदोई के सांडी व बाबटमऊ, बाराबंकी के परीवा एट सुम्भा व सुबेहा, देवरिया में धमऊर, मेरठ के दांतल, ललित पुर में जखौरा, उन्नाव में रसूलपुर रूरी व गंज मुरादाबाद, गोरखपुर में पोहिला, प्रतापगढ़ में छितपालगढ़, आजमगढ़ में छाऊ, बागपत में डौला, गाजियाबाद में बम्बेहटा, फतेहपुर हसवां, प्रयागराज में कोटवा जमुनीपुर, मेरठ के फलावदा, हापुड़ के सिखैड़ा, पीलीभीत में कुरैया कला, मुरादाबाद में रतनपुर कला, महराजगंज के चौक और बहराइच के बरदहाकलां सीएचसी में उपकरण व अन्य संसाधन स्थापित किए जायेंगे. इसके अलावा हमीरपुर में गोहांड, चंदौल में मेढ़ी, खीरी में चंदन चौकी और सोनभद्र में शाहगंज सीएचसी में उपकरण व जनरेटर खरीदे जाएंगे.