लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में अगर किसी भी यात्री को यात्रा करनी है तो उसके लिए फेस मास्क अनिवार्य है. अगर किसी ने अपना फेस मास्क नहीं लगाया है तो उसे बस के अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी भी आती है. यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम प्रशासन अब 10 अगस्त से सभी बस स्टेशनों पर मास्क उपलब्ध कराएगा. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने यह फैसला लिया है.
अगर कोई यात्री बस स्टेशन पर बस पकड़ने जाता है और उसके पास फेस मास्क नहीं है तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. बाहर बिकने वाले फेस मास्क की तुलना में काफी कम कीमत पर परिवहन निगम के बस स्टेशन काउंटरों पर 10 अगस्त से यात्रियों को फेस मास्क उपलब्ध हो सकेंगे. यह फेस मास्क सिर्फ 6 रुपये में खरीदे जा सकेंगे.
परिवहन निगम सभी मास्क स्वयं तैयार करा रहा है, जिससे इनकी कीमत काफी कम है और यह यात्रियों को बिना किसी परेशानी के बस स्टेशन पर मिल सकेंगे. कोरोना से बचाव के लिए परिवहन निगम प्रशासन ने यह फैसला लिया है. पहले ही रोडवेज बसों में चालक-परिचालकों को फेस मास्क और ग्लब्स के साथ ही सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है.
परिवहन निगम के एमडी राजशेखर बताते हैं कि सभी बसों को सैनिटाइज कराने के बाद ही रूट पर भेजा जा रहा है. कोरोना से बचाव के जो भी सुरक्षा मानक हैं, उन सभी का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. अब यात्रियों के लिए काफी कम कीमत पर फेस मास्क की भी व्यवस्था परिवहन निगम ने की है.
ये भी पढ़ें: अब एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज ड्राइवर ने की गलती तो कटेगा वेतन
निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर के मुताबिक परिवहन निगम के सभी बस स्टेशन पर यात्रियों को तभी प्रवेश दिया जा रहा है, जब उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर ली जा रही है. इसके अलावा सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही यात्री बस में प्रवेश कर रहे हैं.