लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से आशंकित राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) में यात्रियों के लिए 24 घंटे rt-pcr जांच शुरू की गई है. एयरपोर्ट पर मात्र 30 मिनट में आरटी पीसीआर का रिजल्ट उपलब्ध होगा. यह उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है जो यात्री सऊदी अरब या खाड़ी देशों की यात्रा करते हैं. सऊदी अरब जाने के लिए 6 घंटे पूर्व की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट मांगी जाती है.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल संख्या-1 में रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) और RT-PCR टेस्ट का प्रावधान किया गया है. अडानी एयरपोर्ट लखनऊ के चीफ एससी होता ने बताया कि सऊदी अरब यात्रा करने से 6 घंटे पूर्व तक रैपिड RTPCR टेस्ट करवाना अनिवार्य है. इस क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल-1 में 30 रैपिड RT-PCR मशीन का प्रावधान किया गया है. प्रति मशीन से प्रति घंटा 2 RT-PCR टेस्ट हो सकते हैं, जिसका रिजल्ट 30 मिनट में उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह सुविधा न्यूबर्ग कंपनी उपलब्ध करा रही है. इस सुविधा के लिए आवश्यक शुल्क देय होगा.
इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर: आगरा कैंट स्टेशन पर हर यात्री की RT-PCR जांच जरूरी
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर एंटीजन दोनों तरह की जांच पूर्व से होती चली आ रही है. वहीं सऊदी अरब में प्रवेश करने के लिए यात्रियों से 6 घंटे पहले की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट मांगी जा रही थी, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल वन में 30 रैपिड जांच मशीनें लगाई गई हैं. इन मशीनों के लग जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.