लखनऊ: पेट्रोलियम कम्पनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए, इधर यात्रियों की कमी से जूझ रही सिटी बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया. ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर लोगों के निजी वाहन के प्रयोग पर पड़ा है. पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ने से लोग अपना निजी वाहन घर पर छोड़ सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करने के लिए मजबूर हुए हैं. राजधानी में सार्वजनिक परिवहन के रूप में संचालित होने वाली सिटी बसें तो यही कहानी बयां कर रही हैं. फरवरी माह में सिटी बसों में यात्रियों की बढ़ती संख्या इस ओर इशारा कर रही है.
जानकारी देते प्रबंध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड छह से सात फीसद बढ़े यात्री लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों के सिटी बस में सफर का बीते एक फरवरी से 23 फरवरी तक का जो आंकड़ा सामने आया है, उसके अनुसार यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. फरवरी 2020 के आंकड़े से तुलना की जाए तो इसमें करीब छह से सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यानी बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष के फरवरी माह में सिटी बस में करीब सात फीसद अधिक यात्रियों ने यात्रा की है.
इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा सिटी बस अधिकारियों के मुताबिक फरवरी माह में इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. इस माह में करीब छह से सात फीसदी अधिक यात्रियों ने सफर किया है. इस दौरान बसों का लोड फैक्टर 50 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में सिटी बस की आय में और भी इजाफा होने की उम्मीद है.
सभी बसें हो रहीं संचालित लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा और गोमती नगर डिपो से बसों का संचालन किया जाता है. इसमें गोमती नगर डिपो से सीएनजी और दुबग्गा बस डिपो से इलेक्ट्रिक के साथ सीएनजी बसें भी संचालित की जाती हैं. वर्तमान में गोमती नगर डिपो से जहां कुल 122 सीएनजी बसें राजधानी के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जा रही हैं तो दुबग्गा डिपो से 94 सीएनजी के साथ ही 40 इलेक्ट्रिक बस भी संचालित हो रही हैं. इस प्रकार राजधानी के विभिन्न मार्गों पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक मिलाकर कुल 256 बसें संचालित की जा रही हैं.
सिटी बसों के बेड़े में शामिल होंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा शहरवासियों को उपलब्ध हो सके इसके लिए इलेक्ट्रिक बस बेड़े में 100 और बसों को शामिल किया जाएगा. अधिकारियों की मानें तो आगामी जुलाई माह तक ये बसें बेड़े से जुड़ जाएंगी. अगस्त माह से इनका संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा.
बनाए जा रहे चार्जिंग पॉइंट चार्जिंग डाउन होने के कारण बीच राह में इलेक्ट्रिक बसें खड़ी न हो जाएं, इसे ध्यान में रखकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं. इन्हीं चार्जिंग पॉइंटस पर बसों की चार्जिंग होगी, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान आवागमन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए.
अब चौराहे पर मिलते हैं यात्री पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सिटी बस को फायदा मिला है. अब पहले से ज्यादा यात्री सिटी बस को मिल रहे हैं. चौराहों पर पहले यात्री कम मिलते थे अब संख्या कहीं ज्यादा है. ये बता पाना मुश्किल है कि कितने यात्री बढ़े, लेकिन ये जरूर है कि अब यात्री मिलने लगे हैं.
सिटी बस की तरफ रुख कर रहे यात्री पेट्रोल की कीमत बढ़ी है तो लोग अब अपने वाहन से कम चलना पसंद कर रहे हैं. निजी वाहन से न चलकर अब सिटी बस की तरफ रुख कर रहे हैं जिससे अब सिटी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है.
सिटी बस में यात्री बढ़ना अच्छी खबर सिटी बस में फरवरी माह में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6 से 7 फीसद अधिक यात्रियों ने सिटी बस में सफर किया है. पहले जहां 1 से 23 फरवरी तक छह लाख 24 हजार यात्रियों ने सफर किया था, वहीं इस बार ये संख्या बढ़कर छह लाख 63 हजार हो गई है. खासकर इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा पेट्रोल की कीमतों में उछाल की वजह से हो रहा हो या कारण कोई और ही हो, लेकिन सिटी बस के लिए यह अच्छी खबर है. लोग सिटी बसों में चलना पसंद कर रहे हैं.