ETV Bharat / state

Lucknow Airport के कस्टम अधिकारियों पर यात्री ने लगाए संगीन आरोप, विदेशी फोन लाने पर बिगड़ी बात - Investigation at Lucknow Airport

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री ने कस्टम विभाग की टीम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हालांकि यात्री ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 9:44 PM IST

लखनऊ : दुबई से राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के सुबह 2:30 बजे पहुंचे विमान यात्री ने एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. यात्री का आरोप है कि जांच के नाम पर उसे 2:30 बजे से सुबह 10 बजे तक बैठाए रखा गया और 40 रुपये देने का दबाव बनाया. परिजनों के आने के बाद यात्री ने पुलिस (112) को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर परिजनों के समझाने के बाद यात्रा बिना लिखित शिकायत दिए घर चला गया. एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज नीशू चौधरी ने बताया कि लिखित तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का निवासी हुबेल अहमद शुक्रवार-शनिवार रात 2:30 बजे दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों ने हुबेल के पास मौजूद विदेशी फोन के बारे में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि वह यह फोन पहले से इस्तेमाल कर रहा है. इस वक्त रसीद मेरे पास नहीं है. इस पर कस्टम अधिकारियों ने फोन को जब्त करते हुए सीमा शुल्क अधिनियम के तहत 40 हजार रुपये पेनाल्टी लगा दी. हुबेल ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सुबह करीब 9:30 बजे 40 हजार रुपये पेनाल्टी देने के बाद युवक को छोड़ दिया गया.

हुबेल ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर पुलिस के 112 नंबर पर काल करके शिकायत की. पुलिस के एयरपोर्ट पहुंचने पर हुबेल ने बताया कि कस्टम विभाग ने उसे रात 2:30 बजे से बैठा रखा है और इस्तेमाल किए हुए फोन के बदले 40 हजार रुपये ले लिए हैं. पुलिस ने हुबेल से लिखित शिकायत देने की बात कही, लेकिन हुबेल लिखित शिकायत दिए बिना ही चला गया. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त अर्निका यादव से जब संबंध में जानकारी के लिए फोन मिलाया तो उनका फोन बंद मिला. इसके अलावा कस्टम आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला के फोन पर घंटी बजती रही, लेकिन फोन नहीं उठ सका. एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज नीशू चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे 112 नंबर पर काल करके पुलिस बुलाई गई थी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन यात्री द्वारा कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है. यदि यात्री द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.

लखनऊ : दुबई से राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के सुबह 2:30 बजे पहुंचे विमान यात्री ने एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. यात्री का आरोप है कि जांच के नाम पर उसे 2:30 बजे से सुबह 10 बजे तक बैठाए रखा गया और 40 रुपये देने का दबाव बनाया. परिजनों के आने के बाद यात्री ने पुलिस (112) को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर परिजनों के समझाने के बाद यात्रा बिना लिखित शिकायत दिए घर चला गया. एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज नीशू चौधरी ने बताया कि लिखित तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का निवासी हुबेल अहमद शुक्रवार-शनिवार रात 2:30 बजे दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों ने हुबेल के पास मौजूद विदेशी फोन के बारे में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि वह यह फोन पहले से इस्तेमाल कर रहा है. इस वक्त रसीद मेरे पास नहीं है. इस पर कस्टम अधिकारियों ने फोन को जब्त करते हुए सीमा शुल्क अधिनियम के तहत 40 हजार रुपये पेनाल्टी लगा दी. हुबेल ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सुबह करीब 9:30 बजे 40 हजार रुपये पेनाल्टी देने के बाद युवक को छोड़ दिया गया.

हुबेल ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर पुलिस के 112 नंबर पर काल करके शिकायत की. पुलिस के एयरपोर्ट पहुंचने पर हुबेल ने बताया कि कस्टम विभाग ने उसे रात 2:30 बजे से बैठा रखा है और इस्तेमाल किए हुए फोन के बदले 40 हजार रुपये ले लिए हैं. पुलिस ने हुबेल से लिखित शिकायत देने की बात कही, लेकिन हुबेल लिखित शिकायत दिए बिना ही चला गया. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त अर्निका यादव से जब संबंध में जानकारी के लिए फोन मिलाया तो उनका फोन बंद मिला. इसके अलावा कस्टम आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला के फोन पर घंटी बजती रही, लेकिन फोन नहीं उठ सका. एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज नीशू चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे 112 नंबर पर काल करके पुलिस बुलाई गई थी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन यात्री द्वारा कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है. यदि यात्री द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.



यह भी पढ़ें : चेन्नई एयरपोर्ट पर 70 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अफ्रीकी महिलांए गिरफ्तार, जांच शुरू

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डस्टबिन से मिला 36 लाख का सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.