ETV Bharat / state

वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल में मिली गंदी बेडशीट, यात्री ने की शिकायत - lucknow latest news

दिल्ली से लखनऊ आने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल ट्रेन में साफ-सुथरी बेडशीट न मिलने पर यात्री ने शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

etv bharat
बेडशीट
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 3:40 PM IST

लखनऊः कोरोना समाप्त होने के बाद ट्रेनों में बेडशीट की सुविधा तो मिलना शुरू हो गई है, लेकिन बेडशीट साफ-सुथरी ही मिले इसकी कोई गारंटी नहीं है. ट्रेन में साफ बेडरोल नहीं मिलने से यात्री खफा हैं और इसकी शिकायत की गई है. मामला वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल (VIP Lucknow Mail Train) का है.

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल में यात्री निकुंज बर्नवाल शनिवार रात सफर कर रहे थे. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें जो बेडरोल दिया गया, वह गंदा व बदबूदार था. उन्होंने रेल मदद पर शिकायत भी की, पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

etv bharat
शिकायत

ट्विटर पर जब उन्होंने शिकायत की, तो उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन मदद मिलने से पहले ही यात्री का सफर पूरा हो गया. हालांकि इस तरह की शिकायतें रोजाना ही यात्रियों की सामने आ रही हैं, जिससे रेलवे की छवि भी धूमिल हो रही है.

etv bharat
शिकायत

महिला कंडक्टर ने महिला यात्रियों को बस से उतारा
शनिवार को रोडवेज बस की महिला कंडक्टर (female conductor) से महिला यात्रियों की नाराजगी का मामला सामने आया. प्रयागराज से लखनऊ आने वाली जनरथ बस से चार महिलाएं सफर कर रही थी. उन्हें महिला बस कंडक्टर ने लखनऊ के बंगला बाजार में बस से उतार दिया, जिससे नाराज महिला यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रोडवेज अधिकारियों से परिचालक की शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ेंः कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन, परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस

लखनऊः कोरोना समाप्त होने के बाद ट्रेनों में बेडशीट की सुविधा तो मिलना शुरू हो गई है, लेकिन बेडशीट साफ-सुथरी ही मिले इसकी कोई गारंटी नहीं है. ट्रेन में साफ बेडरोल नहीं मिलने से यात्री खफा हैं और इसकी शिकायत की गई है. मामला वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल (VIP Lucknow Mail Train) का है.

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल में यात्री निकुंज बर्नवाल शनिवार रात सफर कर रहे थे. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें जो बेडरोल दिया गया, वह गंदा व बदबूदार था. उन्होंने रेल मदद पर शिकायत भी की, पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

etv bharat
शिकायत

ट्विटर पर जब उन्होंने शिकायत की, तो उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन मदद मिलने से पहले ही यात्री का सफर पूरा हो गया. हालांकि इस तरह की शिकायतें रोजाना ही यात्रियों की सामने आ रही हैं, जिससे रेलवे की छवि भी धूमिल हो रही है.

etv bharat
शिकायत

महिला कंडक्टर ने महिला यात्रियों को बस से उतारा
शनिवार को रोडवेज बस की महिला कंडक्टर (female conductor) से महिला यात्रियों की नाराजगी का मामला सामने आया. प्रयागराज से लखनऊ आने वाली जनरथ बस से चार महिलाएं सफर कर रही थी. उन्हें महिला बस कंडक्टर ने लखनऊ के बंगला बाजार में बस से उतार दिया, जिससे नाराज महिला यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रोडवेज अधिकारियों से परिचालक की शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ेंः कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन, परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस

Last Updated : Dec 11, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.