ETV Bharat / state

हवाई यात्री के पासपोर्ट पर मिली फर्जी मुहर, रिपोर्ट दर्ज - इमीग्रेशन अधिकारी

यूपी की राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने एक यात्री के पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका पर हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद फर्जी मुहर लगे होने की पुष्टि पर उसके खिलाफ सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

सुरक्षा.
सुरक्षा.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:38 AM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने एक यात्री के पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका पर हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद फर्जी मुहर लगे होने की पुष्टि पर उसके खिलाफ सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक राजधानी के सहादत गंज में रहने वाला जीशान ओमान जाने के लिए मंगलवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान सुरक्षा जांच में इमीग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका हुई. अधिकारियों के मुताबिक जीशान से पूछताछ एवं जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वह वर्ष 2017 में वापस लौटा था. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट के बजाय मुंबई में ही उतर गया था, लेकिन उसके पासपोर्ट में आगमन की मुहर नहीं लगी. जबकि विदेश से वापस लौटने वाले सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर वापस लौटने की मुहर लगाई जाती है. सूत्रों की मानें तो जीशान ने जिससे वीजा लगवाया था. उसने उसके वापस लौटने की फर्जी मुहर लगा दी, लेकिन उसने जल्दबाजी में 2017 के बजाए 2018 की मुहर लगा दी. जांच के दौरान उसके वापस लौटने का वर्ष 2017 होने के चलते उसे यात्रा करने से रोकने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर वापस लौटा दिया गया.

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, कस्टम, जांच एजेंसियों के सतर्क रहने से विदेश जाने व आने वाले यात्रियों की सघन तलाशी व जांच की जाती है. जिससे किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा करके विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया जाता है. अभी कुछ दिन पहले यात्री के पास से अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़ें- फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला शातिर गिरफ्तार

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने एक यात्री के पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका पर हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद फर्जी मुहर लगे होने की पुष्टि पर उसके खिलाफ सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक राजधानी के सहादत गंज में रहने वाला जीशान ओमान जाने के लिए मंगलवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान सुरक्षा जांच में इमीग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका हुई. अधिकारियों के मुताबिक जीशान से पूछताछ एवं जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वह वर्ष 2017 में वापस लौटा था. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट के बजाय मुंबई में ही उतर गया था, लेकिन उसके पासपोर्ट में आगमन की मुहर नहीं लगी. जबकि विदेश से वापस लौटने वाले सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर वापस लौटने की मुहर लगाई जाती है. सूत्रों की मानें तो जीशान ने जिससे वीजा लगवाया था. उसने उसके वापस लौटने की फर्जी मुहर लगा दी, लेकिन उसने जल्दबाजी में 2017 के बजाए 2018 की मुहर लगा दी. जांच के दौरान उसके वापस लौटने का वर्ष 2017 होने के चलते उसे यात्रा करने से रोकने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर वापस लौटा दिया गया.

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, कस्टम, जांच एजेंसियों के सतर्क रहने से विदेश जाने व आने वाले यात्रियों की सघन तलाशी व जांच की जाती है. जिससे किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा करके विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया जाता है. अभी कुछ दिन पहले यात्री के पास से अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़ें- फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला शातिर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.