लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करीब ऐसे 300 वार्ड है जो की बहुलता वाले हैं. ऐसे वार्डों में लंबे समय से भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. भाजपा को यहां लगातार हार की आशंका रहती है. लेकिन, इस बार के चुनाव कुछ खास होंगे. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य निशाना इस बार पसमांदा मुसलमान होंगे. जिनके जरिए ऐसे वार्डो में भाजपा जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार सबसे अधिक मुसलमान प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाएगी. ऐसे में रविवार को दोपहर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित किए जाने वाले पसमांदा मुस्लिम बुद्धिजीवी सम्मेलन का महत्व बहुत बढ़ गया है. इसके जरिए पहली बार भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों के जरिए पसमांदा वोटरों पर निशाना साधेगी.
इसे भी पढ़े-पीएम मोदी पसमांदा समाज के लिए एक कदम बढ़ाएंगे तो यह समाज उनकी तरफ दस कदम बढ़ेगा: अनीस मंसूरी
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के मुताबिक राज भवन के सामने विश्वेश्वरैया हॉल में दोपहर में इस पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यहां भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ मामलों के राज्य मंत्री दानिश अहमद अंसारी मौजूद होंगे. दानिश अंसारी खुद भी पसमांदा समाज से ही आते हैं. इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूरे प्रदेश से बुद्धिजीवी लोगों को बुलाया गया है. जिनके जरिए निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक नया मोर्चा खोलेगी. इसके जरिए वह विपक्ष के वोटों में सेंधमारी करेगी.
यह भी पढ़े-पसमांदा मुसलमानों को समझा गया वोट बैंक, नहीं मिली राजनैतिक हिस्सेदारी - वसीम राइन