लखनऊः मैन ऑफ द मैच प्रियांक भट्ट की नाबाद 35 रन की पारी से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने श्रीपाल सिंह स्मारक द्वितीय बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी के सेमीफाइनल में मेगा ट्रेंड्स को चार विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम पर यह मैच मौसम के चलते 40 ओवर की जगह 32 ओवर का ही खेला गया.
मेगा ट्रेंड्स ने की पहले बल्लेबाजी
मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन सिंह भदौरिया ने 73 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. जिसमें अमन ने चार चौके और दो छक्के भी लगाए. वहीं आनंद प्रकाश ने 36 और शैलेश कुमार यादव 31 रनों की पारी खेली. टीम ने निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए. वहीं पार्थ क्रिकेट अकादमी से मोहम्मद अमजद अंसारी और मनीष यादव ने दो-दो विकेट लिए.
प्रियांक भट्ट ने खेली उम्दा पारी
जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यश कुमार उपाध्याय 44 गेंद पर 33 रन बनाए. जिसमें यश कुमार ने चार चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं शिवांश त्रिपाठी ने 40 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. जिसमें शिवांश ने तीन चौके भी जड़े. उत्कर्ष पाण्डेय 23 रन बनाते हुए पारी की शुरुआत की. इसके बाद निचले क्रम में प्रियांक भट्ट ने नाबाद 35 रन और गौरव यादव ने नाबाद 18 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. पार्थ अकादमी ने 30.1 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. पार्थ क्रिकेट अकादमी की खिताबी भिड़ंत 30 दिसम्बर को यूपी टिम्बर से होगी.