लखनऊ: राजधानी में कर्फ्यू खत्म होते ही अब मनोरंजन के साधनों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी शृंखला में सबसे पहले राजधानी के पार्क खोले जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण जनेश्वर मिश्र एवं लोहिया पार्क सहित प्राधिकरण के सभी पार्क 14 जून से खोलने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या जितिन प्रसाद के जरिए BJP ब्राह्मण मतदाताओं को मनाने में जुटी ?
कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे पार्क
प्राधिकरण उपाध्यक्ष जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पार्क आने वाले लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा. 14 जून से जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, जागरण पार्क, स्मृति उपवन खोले जाएंगे. यह पार्क आम जनता के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक खोले जाएंगे.
कोविड के चलते बंद किए गए पार्क
राजधानी के पार्क कोविड-19 के प्रकोप के चलते पिछले 2 महीने से बंद चल रहे थे. इस दौरान इनका रखरखाव भी प्रभावित हुआ है. जिसे आम जनता के लिए खोलने से पहले दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है.
प्राधिकरण भवन में होगा सुबह 9:30 बजे से टीकाकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण भवन में शनिवार को टीकाकरण के लिए सुबह 9:30 बजे से टोकन बांटे जाएंगे. इस दौरान 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी टीके लगाए जाएंगे. टोकन वितरण के बाद सुबह 10 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होगा. शुक्रवार को यहां 18 से 44 आयु वर्ग के 264 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 56 टीके लगाए गए हैं. कुल 319 लोगों का टीकाकरण किया गया है.