लखनऊ : परिवार में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया साथ ही बेटी पर भी धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई इन सब से आजिज आकर शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंचकर अपने परिवार वालो के खिलाफ तहरीर दी. पीड़िता ने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी ने इस्लाम धर्म कबूल लिया है और उसी के बहकावे में आकर उसके घर वाले यह सब कर रहे हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की औऱ दोनों पक्षों को थाने बुलाया. दोनों ने अपनी अपनी धर्मिक अनुष्ठान पर समझौता कर लिया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने कारवाई से मना कर दिया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जिसमें एक बेटी ने अपने ही माता-पिता और भाई भाभी के ऊपर इस्लाम धर्म कबूल करने का आरोप लगाया है. रस्तोगी नगर निवासी युवती के अनुसार उसके माता-पिता, भाई और भाभी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. घर में दूसरे धर्म के लोग आते हैं. जिनके साथ मिलकर युवती को भी धर्म बदलने के प्रेरित किया गया. उसके मना करने पर परिवारवालों का व्यवहार बदल गया. जिसकी वजह से युवती काफी परेशान है.
युवती ने बताया कि मेरे घरवालों ने साजिश के तहत घर से दूर कर किराए के मकान में भेज दिया. जब वह कई दिनों बाद घर पहुचीं तो घर पर पाठ पूजा छोड़ कर नामज पढ़ी जा रही थी. घर में रहने के लिए पीड़िता से भी जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है. युवती के अनुसार पड़ोसी के प्रभाव में आकर परिवारवालों ने धर्म परिवर्तन किया है अब घर में बने पूजा स्थल को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है. बात नहीं मानने पर युवती के साथ उसके भाई ने मारपीट भी की है. साथ ही युवती ने बताया कि उसका पड़ोसी मृदुल श्रीवास्तव धर्म परिवर्तन कर उसने अपना नाम हमीदुल रख लिया है. वह लोगोंं का धर्म परिवर्तन करा रहा है. उसी के सम्पर्क में आने के बाद घरवालों का रवैया बदल गया है.